पिछले दिनों जम्मू कश्मीर में गिरफ्तार संदीप कुमार शर्मा उर्फ आदिल (sandeep kumar sharma) पुत्र राम कुमार शर्मा निवासी थाना नई मंडी जनपद मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश से यूपी एटीएस की टीम द्वारा J&K पहुंच कर अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ पूछताछ की जा रही है। यह जानकारी यूपी एटीएस के आईजी असीम अरुण ने दी।

आखिर भाजपा सरकार में ही क्यों होते हैं आतंकी हमले!

Sandeep Kumar Sharma urf Adil लश्कर के आतंकियों के साथ चलाता था गाड़ी

  • आईजी ने बताया कि पूछताछ में यूपी एटीएस की टीम को संदीप शर्मा उर्फ आदिल से जानकारी मिली कि वह लश्कर-ए-तोएबा के आतंकियों के साथ वेपन ट्रेनिंग का प्रशिक्षण ले चुका है।
  • लश्कर के साथ उनके वाहन ड्राइविंग का कार्य भी करता था।
  • पूछताछ में संदीप शर्मा उर्फ आदिल ने तीन घटनाओं की जानकारी दी है।

डॉक्टर ने नाबालिग का अश्लील वीडियो बनाकर किया वॉयरल!

  • 1- 3 जून 2017 को काजीगुंड मे आर्मी कानबाई के ऊपर हमला किया था।
  • 2- 13 जून 2017 को अनंतनाग से जस्टिस निवास गार्ड पोस्ट से हथियार लूटने की घटना को अंजाम दिया था।
  • 3- 16 जून 2017 को पुलिस पार्टी के ऊपर अच्छबाल मे हुए हमले में वाहन चलाना तथा फायरिंग करने में अपनी संलिप्तता भी उसने स्वीकार किया है।

तस्वीरें: गंदगी से भयानक बदबू, सड़क पर चलनें की जगह नहीं!

संदीप शर्मा की आईडी दिखाकर खुद को बचाता था

  • यूपी एटीएस टीम को संदीप शर्मा उर्फ आदिल से यह भी जानकारी मिली कि वह कई बार रोके टोके जाने पर संदीप शर्मा नाम बताकर तथा इसी नाम से बनी हुई ID को दिखाकर संदेह न होने का लाभ लेते हुए वह बच भी निकलता था।

कानपुर चिड़ियाघर में वेतन ना मिलने पर श्रमिकों ने काटा हंगामा!

  • यूपी एटीएस द्वारा संदीप शर्मा के अन्य किसी भी मामलों में संलिप्तता के बारे में जानकारी हेतु पूछताछ की जा रही है।
  • यूपी एटीएस टीम का नेतृत्व उपनिरीक्षक सचिन कुमार द्वारा की जा रही है।
  • बता दें कि संदीप 2012 में कश्मीर घाटी आया था और यहां एक वेल्डर के रूप में काम कर रहा था।
  • लश्कर-ए-तैयबा में शामिल होने से पहले वह शाहिद अहमद के संपर्क में आया था।
  • इसके बाद (sandeep kumar sharma) आतंकी गतिविधियों में लिप्त हो गया

आतंकवादियों को मारने के लिए सेना को मिले खुली छूट!

पूछताछ में यूपी एटीएस की टीम को संदीप शर्मा उर्फ आदिल से जानकारी मिली कि वह लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों के साथ वेपन ट्रेनिंग का प्रशिक्षण ले चुका है और लश्कर के साथ उनके वाहन ड्राइविंग का कार्य भी करता था।

पूछताछ में संदीप शर्मा ने तीन घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकारी है। संदीप ने तीन जून 2017 को काजीगुंड मे आर्मी कानबाई के ऊपर हमला, दूसरा 13 जून 2017 को अनंतनाग से जस्टिस निवास गार्ड पोस्ट से हथियार लूटने की घटना और तीसरा 16 जून 2017 को पुलिस पार्टी के ऊपर अच्छबाल मे हुए हमले में वाहन चलाना तथा फायरिंग करने में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें