राजधानी लखनऊ के कृष्णानगर इस्थित कैंब्रिज स्कूल में (cambridge school) उस समय हड़कंप मच गया, जब किसी अज्ञात व्यक्ति ने 100 नंबर डायल करके पुलिस को बम होने की सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्कूल को चारों तरफ से घेर लिया।

पेशी पर आया गैंगेस्टर पुलिस अभिरक्षा से फरार

  • बम निरोधक दस्ते और पुलिस ने मिलकर स्कूल को खाली करवाया।
  • चप्पे-चप्पे पर तलाशी अभियान शुरु किया।
  • घंटो तलाशी लेने के बाद स्कूल में कुछ नहीं मिला।
  • इसके बाद सभी ने राहत की सांस ली, इस दौरान काफी देर तक बच्चों की पढ़ाई बाधित रही।

cambridge school krishnanagar lucknow

वीडियो: अलीगढ़ में अचार कारोबारी के घर परिवार को बंधक बनाकर 14 लाख की डकैती

परिजनों के उड़े होश

  • पुलिस के मुताबिक, कृष्णानगर के इंद्रलोक कॉलोनी में कैंब्रिज स्कूल स्थित है।
  • यहां किसी व्यक्ति ने बम होने की 100 नंबर डॉयल करके करीब 7:30 बजे सूचना दी थी।
  • सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा।
  • पुलिस ने स्कूल को खाली करवाया, इसके बाद बम निरोधक दस्ते के साथ मिलकर तलाशी अभियान शुरू किया गया, लेकिन कुछ नहीं मिला। UP पुलिस सूचना देने वाले की तलाश में जुट गई है।

इसने कई महिलाओं को अश्लील कॉल एवं भेजे थे मैसेज

  • हालांकि इस दौरान अफरा-तफरी का माहौल रहा।
  • बच्चों के अंदर भय व्याप्त हो गया।
  • बच्चों के परिजनों ने जैसे ही यह सूचना पाई, वैसे ही वे दौड़कर स्कूल पहुंचे।
  • परिजन भीड़ में अपने लाडलों की खोज में जुट गए।
  • बच्चों को सही सलामत पाकर उनके अभिभावकों ने राहत की सांस ली।
  • हालांकि इस घटना (cambridge school) ने झकझोर कर रख दिया।

मौसा कहकर पैर छुए और 10000 नगद ले उड़े टप्पेबाज

स्कूल ना जाने के मन ने छात्र ने दी थी फर्जी सूचना

  • थाना प्रभारी ने बताया कि सूचना मिलते ही पुल‌िस डॉग स्क्वायड और एटीएस के साथ स्कूल पहुंची।
  • बम की खबर की जानकारी प्र‌िंस‌िपल को दी।
  • इसके बाद स्कूल खाली करवा दिया गया।
  • पुल‌िस ने स्कूल की तलाशी ली तो वहां कुछ नहीं म‌िला।
  • इसके बाद फोन नंबर के ट्रेस क‌िया गया तो पता चली कि ये हरकत स्कूल के ही कक्षा छह के एक स्टूडेंट की थी।
  • आरोप है कि आज उसका स्कूल आने का मन नहीं था तो उसने अपने प‌िता के मोबाइल से पुल‌िस को ये खबर दे दी।
  • बच्चे के प‌िता रेलवे में हैं, बच्चे को उसके पिता ने स्कूल छोड़ा उसके कुछ देर बाद ही वहां पुल‌िस पहुंच गई और स्कूल की छुट्टी करवा दी गई।
  • फोन करने के बाद बच्चे ने मोबाइल स्व‌िच ऑफ कर द‌िया था।
  • पुल‌िस की पड़ताल में नंबर ट्रेस कर लिया गया इसके बाद पुलिस छात्र को पकड़ कर थाने ले गई।
  • यहां पुलिस छात्र से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई कर रही है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें