समाजवादी पार्टी में उम्मीदवारों की घोषणा के बीच काफी उथल-पुथल मची हुई। पार्टी के कई नेता अखिलेश यादव के फैसलों से खासे नाराज दिख रहे हैं। इस लिस्ट में अब पार्टी के वरिष्ठ नेता बेनी प्रसाद वर्मा का नाम भी शामिल हो गया है। उन्होंने इस नाराजगी के चलते इशारों-इशारों में सपा और अखिलेश यादव के खिलाफ बड़ा बयान देकर बगावत के संकेत दिए हैं।
बेनी ने बेटे को टिकट न मिलने से बेहद खफा
- राज्यसभा सांसद व सपा नेता बेनी प्रसाद वर्मा बेटे राकेश वर्मा को मनचाही सीट से टिकट ना मिलने से काफी नाराज़ हैं।
- बेनी प्रसाद वर्मा रविवार को बाराबंकी अपने बेटे राकेश वर्मा के पास पहुंचे थे।
- यहां उन्होंने कहा कि राकेश के भाजपा में शामिल होने के सवाल पर बड़ा बयान दिया।
- उन्होंने कहा कि जताया कि राकेश बालिग है, वह अपने फैसले खुद लेंगे।
- साथ ही उन्होंने कहा कि राकेश अगर रावण को मारने के लिए राम का सहारा ले रहे हैं, राकेश तो अच्छी बात है।
- माना जा रहा है कि उनका इशारा अखिलेश यादव की तरफ था।
- लेकिन उन्होंने स्पष्ट रूप से किसी बोलने से इंकार कर दिया।
वीडियो देखें –
https://www.youtube.com/watch?v=__fCVPTfrdA&feature=youtu.be
क्या है सपा से बगावत की वज़ह
- सपा की लिस्ट में बेनी के बेटे राकेश वर्मा को कैसरगंज विधानसभा सीट से टिकट दिया गया।
- लेकिन सीट को लेकर बेनी प्रसाद वर्मा ने खुले तौर पर आपत्ति जताई।
- क्योंकि उन्होंने राकेश वर्मा के लिए राम नगर से टिकट मांगा था।
- राकेश वर्मा ने भी कहा था कि वह कैसरगंज से चुनाव नहीं लड़ेंगे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
##upelection_date
##UPElections2017
#beni pradas son rakesh
#Beni Prasad Verma
#beni prasad verma son's rakesh verma denied to context in election
#beni prasad verma targeted akhilesh
#beni son rakesh verma
#bsp mega rally
#menifesto
#samajwadi party menifesto
#Sp leader beni prasad verma
#sp menifesto
#अखिलेश यादव
#कैसरगंज विधानसभा
#बेनी प्रसाद वर्मा
#सपा
#सपा नेता बेनी प्रसाद वर्मा
#समाजवादी पार्टी