Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

बलिया: SDM अरविन्द कुमार डटे रहे मौके पर, ढोते रहे बोरियां!

बलिया में बाढ़ का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. बैरिया तहसील अंतर्गत दुबेछपरा के रिंग बांध की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. इंजिनियर कुमार गौरव से हुई बातचीत के दौरान उन्होंने मदद के लिए मजदुर उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है. कटान रोकने के लिए जरुरी जियो बैग का इस्तेमाल अभी नही हो रहा है. इस बात पर कुमार गौरव ने कहा कि और भी जियो बैग का इंतजाम किया जा रहा है. हालाँकि जियो बैग ना डाले जाने से ग्रामीणों में रोष भी व्याप्त है.

flood affected

SDM अरविन्द कुमार ने सिर पर ढोयीं बोरियां: 

गाँव के लोग बीती रात मौके पर डटे रहे जब प्रशासन ने गाँव खाली कराने का आदेश दे दिया था. गाँव वालों के अथक प्रयास के बाद अभी तक रिंग बांध सुरक्षित है. लेकिन खतरा अभी भी टला नही है. हालाँकि गंगा और घाघरा के घटते जल-स्तर के कारण थोड़ी राहत जरुर है लेकिन फिर भी कटान कम ना होना चिंता का विषय बना हुआ है. वहीं प्रशासन की उदासीनता के बाद SDM अरविन्द कुमार के प्रयास ने लाज बचाने का काम किया है.

Related posts

उन्नाव: गंगा का बढ़ता जलस्तर बन रहा लोगों के पलायन की वजह

Shivani Awasthi
7 years ago

बस्ती: छात्रसंघ चुनाव स्थगित होने पर छात्रों ने शुरू किया धरना

Shashank
7 years ago

उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य का बयान- हम सबका उद्देश्य एक ही है, राजकीय निर्माण निगम प्रदेश में ही नहीं पूरे देश में काम कर रहा है, उपशा के पास ज्यादा काम नहीं है, इसलिए हम चाहते हैं कम से कम 50 काम उसके पास जरूर हो, किसी विभाग का काम अगर शुरू हुआ, तो उसकी समय-समय पर समीछा होनी चाहिए, इस प्रकार की बैठक बुलाने का मतलब सिर्फ कार्रवाई करना नहीं, कार्य समय पर कब से शुरू होगा और कब खत्म होगा, इस पर चर्चा करने के लिए सुरक्षा बैठक बुलाई गई, आने वाले समय में चाहे सेतु निगम हो या राजकीय निर्माण निगम हो, इसमें अपार संभावनाएं हैं.

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version