Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

बस्ती: छात्रसंघ चुनाव स्थगित होने पर छात्रों ने शुरू किया धरना

student union election cancelled

student union election cancelled

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के एपीएन पीजी कालेज और शिवहर्ष किसान पीजी कालेज में छात्रसंघ चुनाव स्थगित होने की खबर लगते ही बड़ी संख्या में छात्र सड़क पर उतर आए हैं। यहाँ पर आक्रोशित छात्र नारेबाजी करते हुए जिलाधिकारी के आवास मिलने पहुंचे और वहीँ गेट पर बैठकर धरना देने लगे। छात्रों के डीएम आवास के बाहर धरना पर बैठने की खबर लगते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर तैनात कर दिया गया है। प्रशासनिक अधिकारियों ने छात्रों को मनाने की कोशिश की मगर वह दो तीन दिन के अंदर चुनाव कराने की मांग पर अड़े हैं।

बड़ी संख्या में पहुंचे आक्रोशित छात्र :

देर शाम जैसे ही एपीएन पीजी कालेज और शिवहर्ष किसान पीजी कालेज में छात्र संघ चुनाव स्थगित होने की खबर छात्रनेताओं को मिली, वे सभी गुस्से में आ गए। एपीएनपीजी कालेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कबीर तिवारी, शिवहर्ष किसान पीजी कालेज के पूर्व छात्रसंघ महामंत्री ऋषभ तिवारी के साथ बड़ी संख्या में छात्रनेता फौव्वारा तिराहा कंपनी बाग होते हुए नारेबाजी करते डीएम आवास पहुंचे। वहीं उनके डीएम आवास की ओर जाने की खबर लगते ही एसडीएम, सीओ सिटी, सीओ कलवारी सहित बड़ी संख्या में पुलिस के जवान डीएम आवास पहुंच गए।

छात्रों ने लगाया आरोप :

छात्र नेताओं का कहना था कि चुनाव के लिए नामांकन पत्र बिक चुके हैं, पर्चा दाखिला होना बाकी है। ऐसे में अचानक चुनाव स्थगित करने से उन्हे काफी नुकसान हुआ है। वह जिला प्रशासन से नियत तिथि के अंदर चुनाव कराने की मांग पर अड़े रहे। वहीं प्रशासनिक अधिकारियों का कहना था कि पुलिस फोर्स की कमी के कारण चुनाव टाला जा रहा है। सप्ताह भीतर दोनों महाविद्यालय के प्राचार्य, चुनाव अधिकारी के साथ बैठक कर नई तिथि घोषित करेंगे। छात्र उनकी बात मानने को तैयार नहीं हैं। देर रात तक छात्रों को मनाने का सिलसिला जारी रहा था।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”संबंधित खबरें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”random”]

Related posts

हाथरस- साइकिल सवार दो युवकों को गाड़ी ने मारी टक्कर

kumar Rahul
8 years ago

इरादतगंज हवाई पट्टी के समीप युवक को मारी गोली, गोली लगने से शैलेंद्र पटेल गम्भीर रुप से घायल, बादलगंज घूरपुर का रहने वाला है युवक, घूरपुर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

4 महीने से बिना वेतन के कर्मचारी चला रहे हैं सीएम फ्लीट की एम्बुलेंस!

Sudhir Kumar
8 years ago
Exit mobile version