मुजफ्फरनगर: पुलिस ने चेकिंग के दौरान अवैध शराब के साथ 3 तस्कर किये गिरफ्तार

  • अवैध शराब के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार
  •  जनपद मुजफ्फरनगर में थाना मंसूरपुर पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी
  • जब पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक कैंटर से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है
  • पुलिस ने लाखों रुपए की इस अवैध शराब के साथ 3 शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया है
  • जबकि एक शराब तस्कर मौके का फायदा उठाकर फरार होने में कामयाब हो गया
  • पुलिस ने पकड़े गए कैंटर से 259 पेटी अरुणाचल मार्का अवैध शराब बरामद की है
 दरअसल मामला थाना मंसूरपुर क्षेत्र का है
  • जहां थाना मंसूरपुर पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी
  • कि एक कैंटर में भारी मात्रा में तस्करी कर लाई जा रही
  • अवैध शराब भरी है जो मेरठ की ओर जा रहा है
  • इसी सूचना पर पुलिस ने nh-58 पर चेकिंग अभियान शुरू कर दिया
  • जिसके बाद सामने से आती कैंटर गाड़ी को पुलिस ने रुकवा लिया
  • और जब गाड़ी की छानबीन की तो गाड़ी में भारी मात्रा में अरुणाचल मार्का अवैध शराब भरी मिली
  • जिसमें पुलिस ने मौके से बंटी उर्फ मनोज निवासी खानपुर थाना मंसूरपुर राहुल पुत्र रोहतास निवासी समालखा पानीपत हरियाणा ड्राइवर संजय पुत्र महेंद्र सिंह सहित तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है
  • जबकि उनका एक साथी दीपक निवासी खानपुर थाना मंसूरपुर पुलिस को देखकर भागने में कामयाब रहा
  • जिसकी तलाश की जा रही है कैंटर को पकड़ने के बाद पुलिस थाने ले आई
  • जहां उसकी गिनती की गई तो उसमें 259 पेटी अवैध शराब की भरी मिली
जिसकी कीमत लगभग 10 लांख रुपये बताई जा रही है
  • कि यह शराब चुनाव में इस्तेमाल करने के लिए लाई जा रही थी
  • एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि चौथा वे मुख्य आरोपी फरार हो गया है
  • जिसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं
  • और जैसे ही चौथा आरोपी पुलिस पकड़ में आएगा
  • तो पूरे मामले का खुलासा हो जाएगा कि शराब कहां से लाई गई थी
  • और कहां उतारी जानी थी पुलिस की गिरफ्त में आई कैंटर गाड़ी पर आगे
  • और पीछे दोनों जगह अलग-अलग नंबर की प्लेट लगी हुई थी
  • जिसमें अगली नंबर प्लेट पर एचआर 51 पी 4259 तो आगे नकली नंबर यानि
  • एचआर 67 बी 9238 पाया गया पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें