Copyright @ UttarPradesh.ORG minister op rajbhar statement on subhaspa 16th foundation day in lucknow
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के 16वें स्थापना दिवस के अवसर पर रैली का आयोजन किया गया है. इस रैली के जरिए कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर अपनी पार्टी का शक्ति प्रदर्शन करने का प्रयास कर रहे हैं. साथ ही पार्टी के स्थापना दिवस के मौके पर उन्होंने सार्वजनिक मंच से योगी सरकार के समक्ष कई मांगों को भी रखा है.
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी का 16वां स्थापना दिवस कही न कहीं भाजपा सरकार के खिलाफ ओपी राजभर की असंतुष्टि को जगजाहिर करने वाला है.
स्थापना दिवस के मौके पर रमा बाई आंबेडकर मैदान में आयोजित रैली में अपने भाषण के जरिए उन्होंने इस बात को भी प्रदर्शित कर दिया.
[hvp-video url=”https://www.youtube.com/watch?v=ex6f79eRFSU” poster=”https://www.uttarpradesh.org/wp-content/uploads/2018/10/minister-op-rajbhar-statement-on-subhaspa-16th-foundation-day-in-lucknow.jpg” controls=”true” autoplay=”true” loop=”true” muted=”false” ytcontrol=”true”][/hvp-video]
सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर का बयान:
- योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री और सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि मैं किसी का गुलाम नहीं हूं.
- मैं गरीबों, पिछड़ों का गुलाम हूं.
- मैं बागी हूं और बागी रहूंगा.
- सच्चाई की बात करता हूं.
शिक्षा और शिक्षक भर्ती पर की बात:
- प्राथमिक विद्यालय में 3.18 लाख पद खाली
- प्राथमिक विद्यालय में शिक्षा का स्तर खराब
- पहले प्राथमिक विद्यालय से डॉक्टर बनते थे
- 3.18 लाख शिक्षकों की भर्ती होनी चाहिए
- बेहतर पढ़ाने वाले शिक्षकों की सैलरी बढ़े.
- भर्ती के लिए कानून बनना चाहिए.
राम मन्दिर के मुद्दे पर सरकार को घेरा:
- सरकार मंदिर बनवाना चाहती है
- सरकार मंदिर-मस्जिद कर रही है.
- शिक्षा चाहिए कि मंदिर-मस्जिद चाहिए
- शिक्षा में सुधार की जरूरत है.
- ‘शिक्षा में सुधार नहीं करेंगे तो लफड़े में नहीं पड़ेंगे’
- ‘डॉक्टर, मास्टर, कलेक्टर बनाने की कोशिश हो’
- आम्बेडकर साहब ने संविधान बनाया.
- विकास के लिए शिक्षा की जरूरत है
- मुझे मंदिर और मस्जिद नहीं चाहिए
शराब बंदी की मांग:
- बिहार, गुजरात में शराब बंद है.
- उत्तर प्रदेश में दो विभाग है
- एक विभाग कहता है शराब मत पिओ
- यूपी में दूसरा विभाग आबकारी का.
- चाहे जहां ठेका खोल लो
- उत्तर प्रदेश में शराब बंद होनी चाहिए
- सत्ता के लिए नहीं आया हूं.
- बिजनेस करने मैं नहीं आया हूं.
- मैं काम करने के लिए आया हूं.
- पिछड़े लोगों की बात नहीं सुनी जा रही
आरक्षण में विभाजन की मांग:
- ‘पिछड़े जाति के आरक्षण के कोटे में 3 कैटगरी बनाएं’
- सीएम, अमित शाह ने वादा किया था
- ‘चुनाव के पहले विभाजन का वादा शाह ने किया था’
- सीएम, अमित शाह वादा पूरा नहीं कर रहे
- अधिसूचना अब जारी होने वाली है
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें