उत्तर प्रदेश के मथुरा में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। ज्वैलर्स हत्याकांड को अभी एक महीने भी नहीं बीते हैं कि वृंदावन कोतवाली अंतर्गत एक सीएनजी पंप मैनेजर से तमंचे के बल पर 30 लाख रुपए लूट (mathura loot) की वारदात को अंजाम दिया गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मैनेजर से पूछताछ की। मैनेजर की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जगह-जगह छापेमारी कर रही है।
#मथुरा : वृन्दावन इलाके NH2 बने पेट्रोल पंप के नजदीक बाइक सवार बदमाशों ने कार को ओवर टेक कर तमंचे के बल पर लूटे 30 लाख रुपये! pic.twitter.com/Okob3RSOV3
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) June 12, 2017
ये भी पढ़ें: योगी सरकार में एक और व्यापारी की गोली मारकर हत्या, 30 लाख भी लूटे!
क्या है पूरा मामला
- मथुरा के वृंदावन कोतवाली अंतर्गत बाइकसवार बदमाशों ने बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया है।
- बेखौफ बदमाशों ने दिल्ली-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित सीएनजी पंप मैनेजर से 30 लाख रुपए लूट लिए।
- बदमाशों ने इस वारदात को उस वक्त अंजाम दिया जब मैनेजर 30 लाख रुपए बैंक में जमा करने जा रहे थे।
- पीडि़त मैनेजर ने बताया कि पैसा लूटने के बाद बदमाश हवा में फायरिंग करते हुए फरार हो गए।
- पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।ये भी पढ़ें: डीएम आवास के सामने 1.60 लाख, कृष्णानगर में 5 लाख की लूट!
मथुरा में हो चुकी है दो व्यापारियों की हत्या
- बीते दिनों मथुरा में एक ज्वैलरी की दुकान को लूटते वक्त बदमाशों ने दो व्यापारियों की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
- मामले में बदमाशों ने हत्या करने के साथ ही करोड़ों रुपए की ज्वैलरी भी लूटी थी।
- फिलहाल, इस मामले में पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
- वहीं, सवाल ये है कि मथुरा पुलिस ऐसे वारदातों को रोकने में असफल क्यों साबित हो रही है।ये भी पढ़ें: बरेली: ढाई करोड़ की लूट का खुलासा, 2 सर्राफा समेत 5 लोग गिरफ्तार!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें