यूपी के पीलीभीत के थाना मांधोटांडा क्षेत्र में आदमखोर टाइगर का आतंक छाया हुआ है. बता दें कि कल खेत की रखवाली कर रहे एक किसान पर टाईगर ने हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया था. लेकिन ये हमला यही नही थमा आज फिर टाईगर ने एक महिला पर हमला किया है. हालांकि इस हमले में महिला की जान बच गई लेकिन वो काफी बुरी तरह घायल हो गई है. गौरतलब हो की 24 घंटे के अन्दर टाईगर का ये दूसरा हमला है.
मच्छरदानी ने बचाई महिला की जान
- पीलीभीत के थाना मांधोटांडा क्षेत्र में आदम खोर बाघ का आतंक छाया है.
- 24 घण्टे के अन्दर टाईगर ने आज दूसरा हमला कर एक महिला को घायल कर दिया है.
- ये महिला आज सुबह गांव करनापुर स्थित अपने घर के अन्दर मच्छरदानी के अन्दर सो रही थी.
- इस दौरान आदम खोर बाघ ने महिला पर हमला कर दिया.
- हमले के दौरान बाघ ने महिला को बूरी तरह घायल कर दिया.
- हालांकि मच्छरदानी के अन्दर होने की वजा से महिला की जान बच गई.
- क्यों कि मच्दरदानी पर हमला होते ही महिला जांग गयी जिसके बाद महिला ने मच्छरदानी के डंडे से टाईगर को मारा.
- चीख पुकार होने पर महिला के बेटे ने कुल्हाडी फेंक कर टाईगर को मारा जिससे टाईगर भागा खड़ा हुआ
- हमले के दौरान गम्भीर हालत में महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
- जहाॅं उसका इलाज चल रहा है.
- मौके पर पहुचे डीएफओ ने टाईगर को पकडने के आदेश दिये है.
- डीएफओ का कहना है कि कैमरे से पहचान हो गयी है बाघिन का मूवमेंट देखा जा रहा है और जल्द इसे पकडा जायेगा.
- गौरतलब हों कि चार महीने मे इस क्षेत्र में चार लोगो को टाईगर मौत की नींद सुला चुका है.
- कल टाईगर ने गांव कुंवरपुर में एक किसान को हमला कर गन्ने के खेत में ले जाकर मौत के घाट उतारा दिया था.
- इस टाइगर के चलते पीलीभीत के लोग घरो के बहार ही नही अब अन्दर भी महफूज़ नही हैं.
ये भी पढ़ें :यूपी में आज कांग्रेस की तेज़ रफ़्तार 16 रैलियां!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#adamkhor bagh ne kiya kisan ka shikar
#farmer's tiger hunt
#fourth hunt
#Hemraj Verma
#kisan ka kiya shikar
#kisan ko bagh ne mardala
#kisan ko Mardala
#man eater tigeress
#man-eater tiger
#MOS
#panic
#Pilibhit
#pilibhit man eater tigeress
#SP Candidate
#Video
#Village Kunvrpur
#आदमखोर टाइगर
#किसान का बाघ ने किया शिकार
#किसान को मारडाला
#गांव कुंवरपुर
#चौथी बार किया शिकार
#दहशत का माहौल
#पीलीभीत
#पीलीभीत आदमखोर बाघिन
#पीलीभीत बाघिन
#बाघ का हमला
#बाघिन का हमला
#राज्यमंत्री
#वीडियो
#सपा उम्मीदवार
#हेमराज वर्मा
Mohammad Zahid
मैं @uttarpradesh.org का पत्रकार हूँ। तथ्यों को लिखने से मुझे कोई रोक नहीं सकता।नवाबों के शहर लखनऊ का हूँ इसलिए बुलंद आवाज़ भी उठाता हूँ तो बड़े एहतराम से....