Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

जौनपुर: मूर्ति विसर्जन के दौरान 31 साल के युवक की तालाब में डूबने से मौत

man dies drowning in pond during durga immersion

man dies drowning in pond during durga immersion

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के बरसठी क्षेत्र में लगे नव दिन मां दुर्गा की पूजा के बाद मूर्ति विसर्जन के दौरान 31 वर्षीय युवक की तालाब में डूबने से मौत हो गयी। जिससे परिजनों सहित पूरे गांव व क्षेत्र मातम छा गया।

नदी में दुर्गा विसर्जित करने गये युवक को नहीं आती थी तैराकी:

बता दें कि रमेश कुमार पुत्र मेवा लाल साथियों के साथ गहली के ककरहिया तालाब में गांव की दुर्गा के विसर्जन के लिए गया हुआ था ।

वह मूर्ति को बीच तालाब में विसर्जित करने के लिए तालाब में मूर्ति लेकर गया। साथ के लोग मूर्ति विसर्जित कर रहे थे।

वहीं रमेश तैरना नही जानता था। कब रमेश डूब गया कोई देख ही नही पाया। सब लोग जब नहा धोकर निकले तो रमेश को न पाकर खोज बिन करने लगे।

त्योहार में छाया गाँव में मातम:

कुछ लोग घर आकर पता किये रमेश घर भी नही आया था। तब साथियों और परिजनों को शंका हुई।

फिर काफी संख्या में गांव के लोग तालाब पर पुनः गये. कुछ साहसी लोग तालाब में रमेश को खोजने के लिए उतरे तो काफी देर बाद गहरे पानी मे रमेश की लाश मिली।

शव के पानी से बाहर आते कोहराम मच गया। परिजन शव को घर ले आये। घटना की सूचना पाकर तुरंत थाना प्रभारी नरेंद्र प्रसाद मौके पर पहुंच कर शव का पंच नामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

इसके पूर्व मूर्ति विसर्जन के दौरान कुसा गांव की एक सात वर्षीया मासूम की ट्रैक्टर से कुचलकर मौत हो गयी जबकि उसकी छोटी बहन बुरी तरह से घायल हो गयी थी, जिसका इलाज चल रहा है।

क्षेत्र में घटी इस दोनों घटनाओं से दशहरा की खुशी मातम में बदल गयी।

Related posts

युवा भारतीय कृषक दल का राष्ट्रीय लोकदल में विलय हुआ

Sudhir Kumar
6 years ago

राष्ट्रपति प्रत्याशी को लेकर सपा में दो फाड़!

Mohammad Zahid
8 years ago

वीडियो: उन्नाव में पंप से पेट्रोल की जगह निकला पानी!

Sudhir Kumar
8 years ago
Exit mobile version