उत्तर प्रदेश में अगले महीने से आगामी विधानसभा चुनाव 2017 का मतदान शुरू हो जायेगा. ऐसे में आगामी चुनाव को देखते हुए सभी राजनीतिक दल एक दुसरे की गलती निकालने और खुद को बेहतर साबित करने में लगे हुए है. जिससे ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को अपनी तरफ किया जा सके. यूपी के फतेहपुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान आज केन्द्रीय मंत्री महेश नाथ पांडे ने सपा पर हमला बोलते हुए कहा की सपा सरकार के विकास के सारे दावे नकली हैं.
बीजेपी केंद्रीय मंत्री महेश नाथ पांडे ने सपा पर बोला हमला
- फतेहपुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान केन्द्रीय मंत्री महेश नाथ पांडे ने सपा सहित सभी दलों पर निशाना साधा.
- उन्होंने कहा कि सपा सरकार के विकास के सारे दावे नकली हैं.
- महेश नाथ पांडे ने ये भी कहा कि सपा ने हाईवे और मेट्रो का जो उद्घाटन किया है .वो आधा-अधूरा है.
- केन्द्रीय मंत्री ने कानून,बिजली और किसानों के मामले में भी सपा सरकार को पूरी तरह से फेल बताया.
- पांडे ने सपा के साथ-साथ कांग्रेस को भी आड़े हाथों लिया.
- उन्होंने कहा कि कांग्रेस सिर्फ और सिर्फ विकास की बात करती है.
- पांडे ने कहा कि जहां पर भी कांग्रेस की सरकारें हैं.वहां के हालात बहुत बुरे हैं.
- उन्हों ने कहा कि इसी का ये नतीजा रहा है कि कांग्रेस हर जगह से सिमटती जा रही है
- आगामी विधानसभा चुनाव पर बोलते हुए केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि सूबे की जनता सपा-बसपा से तंग आ चुकी है.
- उन्होंने कहा कि इस बार बीजेपी पीएम मोदी के विकास के मुद्दे पर सूबे की सत्ता पर काबिज होगी.
ये भी पढ़ें :चेकिंग अभियान के दौरान बरामद की गई 400 लीटर तेज़ाब की खेप !
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Mohammad Zahid
मैं @uttarpradesh.org का पत्रकार हूँ। तथ्यों को लिखने से मुझे कोई रोक नहीं सकता।नवाबों के शहर लखनऊ का हूँ इसलिए बुलंद आवाज़ भी उठाता हूँ तो बड़े एहतराम से....