Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

Hardoi : आवास के नाम पर गाँव में अवैध वसूली करना युवक को पड़ा भारी

आवास के नाम पर गाँव में अवैध वसूली करने पहुंचा युवक।

हरदोई।कोतवाली बेनीगंज के खेरवाकमालपुर में एक युवक गाँव मे आ धमका और दर्जनों ग्रामीणों को बुलाकर आवास सूची में नाम डलवाने को लेकर सभी से रुपयों की मांग करने लगा जबकि कई से वसूली कर ली।
जब ग्रामीणों को कुछ शक हुआ और ग्रामीणों ने पूछा तो उसने इसी गाँव मे तैनात ग्राम पंचायत में तैनात सचिव श्याम कुमार गौतम द्वारा भेजने की बात कही।

शक होने पर ग्रामीणों ने बुलाई पुलिस।

इतने में गाँव के जागरूक लोगों ने डायल 112 पर फोन कर पुलिस को बुला लिया जिससे डरकर युवक अपनी पैसन-प्रो मोटरसाइकिल छोड़कर फरार हो गया। बेनीगंज पुलिस ने जालसाज की बाइक मौके से बरामद की है।

ग्रामीणों से आवास दिलाने के नाम पर वसूल रहा था 100 रुपये।

गांव निवासी सरोज कुमार पिंटू , आलोक कुमार, राहुल, गोपाल, दिवाकर, माधुरी, कौशल आदि लोगों ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर ग्राम सचिव द्वारा आवास के नाम पर रुपये वसूली करवाने का आरोप लगाया है, तथा पुलिस ने जालसाज की बाइक मौके से ही बरामद कर ली है। पुलिस के मुताबिक मामले की जाँच की जा रही है। वहीं गाँव मे तैनात ग्राम सचिव ने बताया कार्य अधिक होने के कारण हमने ही धर्मेंद्र नाम के युवक को गाँव मे भेजा था, वसूली का आरोप गलत है। वहीँ बीडीओ अमरेश सिंह चौहान ने बताया आवास के बजट आने की मुझे कोई जानकारी नही है। तो सवाल यह उठता है आखिर आवासों का सर्वे कुछ दिन पूर्व ही हो चुका है तो यह सर्वे किस के आदेश पर ग्राम सचिव करवा रहे थे। बहरहाल ग्रामीणों की सजगता ने उन्हें बहुत बड़ी ठगी से बचा लिया।

इनपुट- मनोज़

Related posts

योगी आदित्यनाथ चिलम वाले मुख्यमंत्री है-अखिलेश यादव

Desk
6 years ago

हरदोई में नोटों की कतरन से भरा ट्रक बना कौतूहल

Desk
3 years ago

जिले के टॉप टेन शरीर बदमाश सलाखों के पीछे, दर्ज हैं 50 से अधिक मुकदमें, अदालतों से जारी था वारंट

Desk
2 years ago
Exit mobile version