उत्तर प्रदेश में नई सरकार के बनते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अवैध बूचड़खानों पर कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी। इसके बाद प्रदेश भर में अवैध बूचड़खानों पर ताले जड़ दिए गए। वहीं अवैध रूप से चल रही मीट की दुकानों पर भी सख्त कार्रवाई की गई। इसे लेकर प्रदेश में मीट कारोबारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए है।
मीट कारोबारियों की हड़ताल पर बिफरे मंत्री
- पशुधन, लघु सिंचाई एवं मत्स्य विभाग के मंत्री एसपी सिंह बघेल ने आगरा में इस संबंध में बयान दिया।
- उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई अवैध बूचड़खानों के खिलाफ की जा रही है।
- ऐसे में इसके लिए मीट व्यापारियों की हड़ताल सही नहीं है।
- उन्होंने कहा कि गलत दिशा में जा रहे हड़तालियों से सख्ती से निपटा जाएगा।
- बघेल ने कहा कि जब खुले में जलेबी वाले का चालान हो सकता है,
- तब अवैध बूचड़खानों के खिलाफ कार्रवाई होने से लोग परेशान क्यों हो रहे हैं।
- उन्होंने कहा कि बेरोजगार तो अवैध कट्टा बनाने वाले भी हो सकते हैं,
- तो क्या खिचड़ी-बिरयानी दोनों बराबर हो जाएगी।
- उन्होंने कहा कि सड़क पर न खिचड़ी बनने देंगे, न बिरयानी।
- बता दें कि योगी सरकार ने इन दिनों अवैध बूचड़खानों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
- ताकि प्रदेश में अवैध बूचड़खानों को पूरी तरह से बंद किया जा सके।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#baned slaughterhouse
#illegal slaughterhouse
#illegal slaughterhouse bans
#illegal slaughterhouse bans in up
#illegal slaughterhouse bans in uttar pradesh
#meat merchants strike
#slaughterhouse
#sp singh baghel
#sp singh baghel reaction over meat merchants
#अवैध बूचड़खान
#अवैध बूचड़खाने
#उत्तर प्रदेश
#एसपी सिंह बघेल
#मीट व्यापारियों की हड़ताल
#मीट व्यापारी हड़ताल
#योगी आदित्यनाथ सरकार
#योगी सरकार