राजधानी के बख्शी का तालाब (बीकेटी) (bkt lucknow: Attack) थाना क्षेत्र में रेप के आरोपियों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर दबंगों ने हमला कर दिया। आरोप है कि दबंगों ने पुलिस के शिकंजे से आरोपियों को छुड़ाने के लिए पुलिस टीम की आंखों में मिर्च पाउडर झोंक दिया और आरोपियों को छुड़ा लिया।
मोदी सरकार के खिलाफ भाजपा नेता ने खोला मोर्चा!
- इस मामले में पुलिस ने आरोपियों को छुड़ाने में मदद करने के आरोप में पुलिस ने 6 महिलाओं को हिरासत में लिया है, इनमें से 3 की गिरफ्तारी पुलिस ने दिखाई है।।
- हमले के दौरान एक दरोगा और सिपाही बुरी तरह घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
- थाना प्रभारी बीकेटी उदयवीर सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
बीबीडी यूनिवर्सिटी: पानी के टैंक में डूबकर युवक की मौत!
रेप के आरोपी की तलाश में गई थी पुलिस
- थाना प्रभारी बीकेटी ने बताया कि बुधवार दोपहर पुलिस टीम में एसआई नेपाल सिंह, हमराही आरक्षी पूजा, सोनल, आशा सिंह, रीतू पंचाल, कांस्टेबल गिरीश तिवारी, अरविंद सिंह पुलिस जीप से चालक संदीप के साथ मुक़दमा अपराध संख्या 314/17 धारा 363/366/323/504/368/368/376 एवं पॉक्सो एक्ट के वांछित आरोपी आशीष पुत्र राम सरन निवासी अस्ती गांव गिरफ्तारी के लिए गए थे।
whatsapp के जरिये लापता महिला को पहुंचाया घर!
- इस दौरान पुलिस टीम ने गस्त पर गए उप निरीक्षक नृपेंद्र प्रताप सिंह और कांस्टेबल कुदरत उल्लाह को भी साथ में लिया और आरोपी के घर पहुंच गए।
- नृपेंद्र और कुदरत जैसे ही दरवाजे के रास्ते आरोपी के आंगन में पहुंचे और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
- पुलिस टीम करीब 1:20 बजे अभियुक्त को जैसे ही घर से लेकर निकलने लगी।
- उसी समय घर में मौजूद अन्य सदस्यों ने उप निरीक्षक और आरक्षी की आंख में मिर्च पाउडर डालकर अभियुक्त को छुड़ा लिया।
बदमाशों के शिकंजे में शहर, फिर की लूट विरोध में मारी गोली!
पुलिस पर किया जानलेवा हमला
- थानाध्यक्ष ने बताया कि इस दौरान अभियुक्त के परिवार वालों ने घर के अंदर ही दोनों पुलिस कर्मियों पर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया।
- इतना ही नहीं पुलिस की टीम पर ईंट पत्थर भी फेंककर मारे।
- इस घटना में दोनों पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए।
मोदी सरकार के खिलाफ भाजपा नेता ने खोला मोर्चा!
- इस दौरान पुलिस टीम पहले तो भाग खड़ी हुई लेकिन बाद में काफी बवाल के बाद पुलिस ने घर में मौजूद सावित्री पत्नी रामशरण, रूबी पुत्री रामशरण और कमला पुत्री चोखे को गिरफ्तार किया है।
- पुलिस ने मानवाधिकार नियमों का उल्लंघन करने के आरोप और पुलिस टीम पर हमला करने के बाद सभी के खिलाफ आईपीसी की गंभीर धाराओं 147, 148, 149, 307, 353, 332, 333, 326, 336, 186, 224, 225 व 7 सीएलए एक्ट में मुकदमा दर्ज कर (bkt lucknow: Attack) मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।
वीडियो: नशे में धुत दरोगा के सिपाही ने जड़ दिया थप्पड़!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#ankh me mirch powder dala
#aropiyon ko chhudaya
#attack on police team
#Attacking the Lucknow Police
#attacking the police team
#bkt me police team par hamla
#BKT police
#putting chilli powder in the eye
#rescued the accused
#आंख में मिर्च पाऊडर डाला
#आरोपियों को छुड़ाया
#पुलिस टीम पर हमला
#बीकेटी पुलिस
#लखनऊ पुलिस पर हमला
#हंगामा बवाल
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.