Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

सिद्धार्थनगर: बांसी नगर पालिका सभासद रविन्द्र वर्मा ने ज्वाइन की बसपा

bjp leader ravindra kumar verma

2019 के लोकसभा चुनावों के पहले कैराना उपचुनाव में बीजेपी को मिली हार से जहाँ विपक्ष ख़ुशी मना रहा है तो वहीँ बीजेपी के अंदरखाने में विरोध के स्वर उठने लगे हैं। कैराना में प्रचार के लिए भाजपा ने अपने मंत्रियों और नेताओं की पूरी फ़ौज भेजी हुई थी फिर भी पार्टी को विपक्ष के गठबंधन के सामने हार का सामना करना पड़ा है। इसी क्रम में कैराना में मिली हार के बाद भाजपा के कई नेताओं ने महागठबंधन में अपना विश्वास जताते हुए बहुजन समाज पार्टी ज्वाइन कर ली है जिसके बाद भाजपा की मुश्किलें बढ़ती हुई दिख रही हैं।

बीजेपी नेता ने समर्थकों संग ज्वाइन की बसपा :

कैराना उपचुनाव में मिली हार के बाद से बीजेपी की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव से ठीक पहले उत्तर प्रदेश में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। यूपी में सिद्धार्थनगर जिले के बांसी नगर पालिका के सभासद रविन्द्र कुमार वर्मा ने अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ बीजेपी को छोड़ते हुए बसपा का दामन थाम लिया है। स्थानीय बसपा नेता आफताब आलम के सामने इन नेताओं ने बसपा सुप्रीमों मायावती के प्रति अपनी आस्था जताते हुए पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है।

 

ये भी पढ़ें: कांग्रेस MLC ने अमित शाह को दिया रायबरेली की एक भी बूथ जीतने की चुनौती

 

बढ़ सकती हैं भाजपा की मुश्किलें :

सिद्धार्थनगर में आयोजित बसपा के कार्यकर्ता सम्मेलन में बांसी सभासद रविंद्र कुमार वर्मा के साथ संजय कुमार ‘शैलेन्द्र कुमार तिवारी, विजय कुमार पासवान, पवन कुमार शर्मा, गणेश कुमार रावत भी अपने अपने समर्थकों के साथ बसपा में शामिल हो चुके हैं। इन नेताओं के पार्टी छोड़ने से डुमरियागंज लोकसभा क्षेत्र में बीजेपी को लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा झटका माना जा रहा है। 2014 के लोकसभा चुनाव में डुमरियागंज से भाजपा के जगदंबिका पाल निर्वाचित हुए थे। वे कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आये थे और भाजपा ने उन्हें टिकट देते हुए पार्टी में शामिल किया था। ऐसे में लोकसभा चुनाव में इस सीट पर बीजेपी के लिए मुश्किल बढ़ सकती है।

 

ये भी पढ़ें: प्रमोद तिवारी ने किसानों-जवानों के मुद्दे पर मोदी सरकार पर बोला हमला

Related posts

बुंदेलखंड: सूखे को लेकर अपनी ही सरकार को घेरा सपा विधायक ने, धरने पर बैठे

Kamal Tiwari
9 years ago

सीएम योगी की दरियादिली- 14 वर्षीय छात्रा के इलाज हेतु 85000 की मदद!

Sudhir Kumar
8 years ago

दिल्ली से लखनऊ पहुंचे शिवपाल

Dhirendra Singh
8 years ago
Exit mobile version