Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

बुंदेलखंड: सूखे को लेकर अपनी ही सरकार को घेरा सपा विधायक ने, धरने पर बैठे

SP MLA

सपा विधायक शिवचरण प्रजापति ने अपनी ही सरकार के खिलाफ कदम उठाते हुए कहा की अगर अनशनकारियों को न्याय ना मिला तो वो खुद भी आमरण अनशन शुरू कर देंगे। बुंदेलखंड के हमीरपुर जिले में पानी की मांग को लेकर अनशन पर बैठे लोगों के साथ सपा विधायक भी अपनी ही सरकार के खिलाफ अनशन पर बैठ गए हैं।

बुंदेलखंड में पानी को लेकर मारा-मारी जारी है और यहाँ के लोगों को कहीं से भी कोई राहत नहीं मिल रही है। लोगों ने सरकार को चेताया था कि अगर 31 मई तक पानी नहीं मिला तो अनशन शुरू हो जायेगा। मांग पूरी नहीं होने पर लोगों ने धरना शुरू कर दिया है और उनके साथ क्षेत्र के सपा विधायक भी इस लड़ाई में लोगों के साथ खड़े हो गए हैं।

सत्ताधारी विधायक शिवचरण प्रजापति ने प्रदेश सरकार से कहा है कि लोगों की मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो वो आमरण अनशन शुरू कर देंगे। सपा विधायक का आरोप है कि सरकार के पास पैसे की कमी नहीं है लेकिन कर्मचारी काम नहीं करा रहे हैं। विधायक ने अधिकारियों को फोन पर धमकी भी दी कि मांगें नहीं मानने की स्थिति में आमरण अनशन शुरू कर दिया जायेगा।

बता दें कि सूखाग्रस्त बुंदेलखंड के हमीरपुर में स्थिति और भी ख़राब है और यहाँ लोग सूखे से उपजे जल संकट के बाद धरना शुरू कर दिया है।

Related posts

लखनऊ के अस्पतालों में मरीजों पर पड़ रही मोदी के नोटों की मार !

Ashutosh Srivastava
9 years ago

मेरठ: 10 किलो सोने की लूट का खुलासा, तीन आरोपी हुए गिरफ्तार

UP ORG Desk
6 years ago

चंदौली: डॉ महेंद्र नाथ पांडेय आज करेंगे विभिन्न परियोजनाओं की शुरुआत 

UP ORG DESK
6 years ago
Exit mobile version