समाजवादी पार्टी से अमेठी के विधायक और वर्तमान प्रत्याशी का पार्टी कलह के बीच कई बार टिकट मिलने और कटने की बात चलती रही। लेकिन आखिरकार उन्होंने कई आरोप लगने के बाद भी गायत्री प्रजापती को समाजवादी पार्टी से टिकट मिल ही गया। अब सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और संरक्षक दोनों ही उनके लिए चुनावी प्रचार भी करेंगे।
गायत्री प्रजापति को मिला अखिलेश और मुलायम का साथ
- सपा में मंत्री रहे गायत्री प्रजापति की फिलहाल लॉटरी लग गई है।
- क्योंकि इतने आरोप लगने के बाद भी अब अखिलेश यादव उनके पीछे खड़े हो गए है।
- गायत्री प्रजापति को सपोर्ट करने वालों में अखिलेश ही नहीं मुलायम सिंह का नाम भी शामिल है।
- सपा से अमेठी में प्रत्याशी के रूप में उनके चुनावी प्रचार के लिए अखिलेश और मुलायम सिंह दोनों ही पहुंचेंगे।
- अखिलेश यादव 20 फरवरी को अमेठी में गायत्री के लिए जनता से वोट मांगेंगे।
- वहीं मुलायम सिंह यादव 23 फरवरी को गायत्री के पक्ष में जनसभा करेंगे।
- अखिलेश यादव ने गायत्री को घोटाला मामले में खनन मंत्री के पद से हटाया था।
- वैसे माना जाता है कि गायत्री के सिर पर मुलायम सिंह यादव का हाथ है।
- इसी के चलते अखिलेश यादव चाहकर भी गायत्री प्रजापति को सपा से दूर नहीं रख सकें।
- अखिलेश यादव ने गायत्री को घोटाला मामले में खनन मंत्री के पद से हटाया था।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#campaign for gayatri prasad prajapati
#fir against gayatri prasad prajapati
#gayatri prasad prajapati
#protest against gayatri prasad prajapati
#sp leader gayatri prasad prajapati
#अखिलेश यादव
#खनन मंत्री गायत्री प्रजापति
#गायत्री के नाम की मिली रसीद
#गायत्री दोबारा मंत्रीमंडल
#गायत्री प्रजापति
#मंत्री गायत्री प्रजापति
#मुलायम सिंह
#सपा नेता गायत्री प्रजापति