उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार से अपने प्रचार अभियान का बिगुल फूंक दिया है। इसी क्रम में अखिलेश यादव बुधवार 25 जनवरी को लखीमपुर पहुंचे थे। जहाँ उन्होंने जनसभा को संबोधित किया।
बसपा पर हमला:
- अखिलेश यादव ने कार्यक्रम में आगे बसपा पर अपना हमला किया।
- जिसमें उन्होंने कहा कि, लखनऊ और नोएडा में बसपा के हाथी पिछले 9 सालों से वैसे ही खड़े हैं।
- इसी में उन्होंने जोड़ा कि, जो हाथी बैठा था वो बैठा ही रह गया है।
प्राइमरी स्कूलों की हालत ख़राब:
- अखिलेश यादव ने कार्यक्रम में आगे कहा कि, इतने सालों की अनदेखी के चलते प्राइमरी स्कूलों की हालत ख़राब है।
- उन्होंने आगे कहा कि, हम यकीन दिलाते हैं कि, हम इन चीजों को बदलने का काम करेंगे।
- साथ ही उन्होंने बच्चों की पढ़ाई के लिए उचित व्यवस्था की भी बात की।
- उन्होंने आगे कहा कि, प्राइमरी स्कूलों और हॉस्पिटल्स की हालत में सुधार करना है।
- अखिलेश यादव ने आगे कहा कि, गरीबों की मदद का काम समाजवादी सरकार हमेशा से करती रही है।
- उन्होंने आगे कहा कि, सरकार किसानों का पैसा उन तक पहुंचाने के लिए कटिबद्ध है।
- साथ ही उन्होंने गरीबों के इलाज का खर्च उठाने की भी बात कही।
- उन्होंने फार्मर्स फंड का भी जिक्र किया।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#akhilesh talks primary schools
#akhilesh talks primary schools and hospitals at lakhimpur rally
#Akhilesh Yadav
#akhilesh yadav addressed a public meeting at dhaurahra lakhimpur.
#lakhimpur rally
#primary schools and hospitals
#अखिलेश यादव
#उत्तर प्रदेश
#उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव
#कस्ता
#कस्ता जनसभा
#कांग्रेस
#केंद्र सरकार
#चुनाव प्रचार अभियान
#जनसभा संबोधन
#डिंपल यादव
#धौरहरा
#निघासन
#निघासन जनसभा
#पार्टी प्रचार अभियान
#बसपा
#बहुजन समाज पार्टी
#भाजपा
#भाजपा पर हमला
#भारतीय जनता पार्टी
#भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
#मितौली
#राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव
#लखीमपुर खीरी में चुनावी जनसभा. धौरहरा जनसभा
#लखीमपुर में जनसभा का संबोधन
#लखीमपुर रैली
#विधानसभा चुनाव 2017
#सपा
#समाजवादी पार्टी
#सुल्तानपुर
#सुल्तानपुर से प्रचार अभियान
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार