उत्तर प्रदेश के आगरा एक्सप्रेस-वे के लिए मंगलवार 24 अक्टूबर का दिन बेहद ख़ास होने वाला है, मंगलवार को ही भारतीय वायुसेना आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर अब तक का सबसे बड़ा टचडाउन करेगी, जिसके तहत भारतीय वायुसेना ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं, गौरतलब है कि, इससे पहले भी भारतीय वायुसेना के जहाज एक बार आगरा एक्सप्रेस-वे पर लैंड कर चुके हैं। वहीँ आपातकाल और युद्ध जैसी स्थितियों में भी यह टचडाउन बहुत मायने रखता है। इसके साथ ही आगरा एक्सप्रेस-वे के ट्रैफिक(agra expressway traffic) को डाइवर्ट किया गया है।
आगरा एक्सप्रेस-वे का डाइवर्ट ट्रैफिक(agra expressway traffic):
- मंगलवार को भारतीय वायुसेना आगरा एक्सप्रेस-वे पर अब तक का सबसे बड़ा एयरशो करने जा रही है।
- जिसके चलते सोमवार से कुल 28 घंटों के लिए आगरा एक्सप्रेस-वे को बंद किया गया है।
- इसके साथ ही आगरा एक्सप्रेस-वे के ट्रैफिक को डाइवर्ट भी किया गया है।
कानपुर से संचालन इस प्रकार(agra expressway traffic):
- गंगा बैराज की तरफ से बांगरमऊ आने वाले वाहनों को मरहला चौराहा होते हुए नेशनल हाईवे की तरफ छोटे-बड़े वाहनों को जाना होगा।
- वहीं 23 अक्टूबर की सुबह 10 बजे से 24 अक्टूबर की दोपहर दो बजे तक गंगा बैराज की तरफ से बांगरमऊ आने वाले वाहनों का आवागमन पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा।
- बिठूर से परियर से बांगरमऊ की ओर आने वाले वाहनों को सफीपुर चौराहे से मियांगंज की तरफ डायवर्जन होगा।
- 23 अक्टूबर की सुबह 10 बजे से 24 अक्टूबर की दोपहर दो बजे तक बिठूर से परियर से बांगरमऊ की ओर आने वाले वाहन नहीं आएंगे।
- बांगरमऊ की ओर आने वाले वाहनों का नानामऊघाट थाना बिल्हौर से कानपुर नगर की ओर डायवर्जन रहेगा।
- 23 अक्टूबर की सुबह 10 से 24 अक्टूबर की दोपहर दो बजे तक वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
हरदोई से इस प्रकार संचालन(agra expressway traffic):
- संडीला से बांगरमऊ उन्नाव की तरफ आने वाले वाहनों को बांगरमऊ की ओर नहीं आने दिया जाएगा।
- 23 अक्टूबर की सुबह 10 से 24 अक्टूबर की दोपहर दो बजे तक वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
कन्नौज से संचालन इस प्रकार(agra expressway traffic):
- कन्नौज से बांगरमऊ की ओर आने वाले वाहन चौकी मानीमऊ से कानपुर नगर की ओर डायवर्ट होंगे।
- 23 अक्टूबर की सुबह 10 से 24 अक्टूबर की दोपहर दो बजे तक वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
ये भी पढ़ें: IAF टचडाउन: इस हवाई पट्टी पर चीन-पाकिस्तान नहीं कर सकते हमला
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार