Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

हत्या या दुर्घटना: सड़क हादसे में युवक की मौत, घायल भांजी ने इसे हत्या बताया

accident or murder

accident or murder

बीती देर मथुरा से हाथरस (मृत भोज) करने आये बाइक सवार दो युवकों और एक युवती का हाथरस के थाना कोतवाली मुरसान क्षेत्र के दर्शना गांव के पास बाइक सवारों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार प्रताप नाम के युवक की मौत हो गयी। वंही मृतक प्रताप की 14 भांजी संगीता और मृतक प्रताप का दोस्त दलबीर गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हे थाना कोतवाली मुरसान पुलिस ने उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया। 

मृतक के भांजी की अलग कहानी:

वहीँ सुबह होते ही मृतक प्रताप के परिजन जिला अस्पताल पंहुच गए। जब मृतक प्रताप के परिजनों ने घायल संगीता से घटना की जानकारी तो। संगीता ने बताया की दलबीर ने किसी को फ़ोन करके बुलाया था। और दो लोगो ने रास्ते में रोक कर जान से मारने की धमकी दी और जब हम लोग मृत भोज करने बाद हाथरस से मथुरा जा रहे थे कुछ लोगो ने हमारी मोटरसाईकिल को रोक कर हमारे साथ मारपीट करना शुरू कर दिया. जिसमे प्रताप मामा की मौत हो गयी और जब मैंने प्रताप मामा को बचाने  कोशिश की तो उन्होंने मेरे साथ भी मारपीट की। घटना से गुस्साए परिजनों ने NH-93 पर जिला अस्पताल के सामने जाम लगा दिया।

मामले के निष्पक्ष जांच की मांग:

वहीँ थाना कोतवाली मुरसान पुलिस की माने तो प्रताप की मौत एक्सीडेंट होना बताया. जिसके बाद मृतक प्रताप के परिजन हाथरस पुलिस अधीक्षक सुशील घुले से मिले और मामले में निष्पक्ष जाँच कराने की मांग की है। वही पुरे मामले पर जिले के अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की मामला संज्ञान में है। परिजनों की तहरीर और घायल बच्ची के बयानो आधार पर जाँच कर मामले में निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी। 

हमको आशा है कि राम मंदिर निर्माण का कार्य जल्द शुरू होगा- स्वामी परमानंद

Related posts

ग्राम प्रधानों ने शुरू किया अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन

Sudhir Kumar
7 years ago

फैजाबाद: भगवान राम से दुश्मनी पर आमदा है कट्टरपंथी: वसीम रिज़वी

Shivani Awasthi
7 years ago

चित्रकूट: राहुल गांधी 27 सितंबर को कामतानाथ मंदिर में टेकेंगे मत्था

Short News
7 years ago
Exit mobile version