Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

ग्राम प्रधानों ने शुरू किया अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन

Akhil Bhartiya Gram Pradhan Sangathan Big Protest in Lucknow

Akhil Bhartiya Gram Pradhan Sangathan Big Protest in Lucknow

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों के विभिन्न गांवों से आये सैकड़ों की संख्या में ग्राम प्रधानों ने अपने हक के लिए राजधानी लखनऊ के आशियाना स्थित ईको गार्डन में आवाज बुलंद की। ग्राम प्रधान अपनी मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन विशाल धरना प्रदर्शन पर बैठे हुए हैं। सैकड़ों ग्राम प्रधान गांवों को संवैधानिक सरकार का दर्जा दिए जाने की मांग कर रहे थे। ग्राम प्रधानों ने सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए कहा कि अगर हमारी मांगे शीघ्र नहीं मानी गईं तो आने वाले लोकसभा चुनाव 2019 में इसका खामियाजा भाजपा सरकार को भुगतना पड़ेगा।

[hvp-video url=”https://www.youtube.com/watch?v=r55gAIOQVrE” poster=”https://www.uttarpradesh.org/wp-content/uploads/2018/09/Akhil-Bhartiya-Gram-Pradhan-Sangathan-Big-Protest-in-Lucknow.jpg” controls=”true” autoplay=”true” loop=”true” muted=”false” ytcontrol=”true”][/hvp-video]

अखिल भारतीय प्रधान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी और संगठन के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष रामसेवक यादव ने बताया कि उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में 822 ब्लॉक हैं। प्रदेश में 315 तहसील हैं जबकि 59163 ग्राम पंचयात हैं और 97607 गांव हैं। इन सभी गांवों के ग्राम प्रधानों की मांग है कि गांवों को संवैधानिक सरकार का दर्जा दिए जाने की मांग कर रहे थे। ग्राम प्रधानों की मांग है कि पंचायती राज अधिनियम में जो अधिकार दिए गए हैं, उनका पालन किया जाए। जिस तरह से मुख्यमंत्री व विधायकों को वेतन भत्ता दिया जा रहा है।

वैसे ही ग्राम प्रधानों को भी वेतन भत्ता देने की व्यवस्था की जाये। 74वें संविधान संशोधन के आधार पर सभी अधिकार दिए जाएं। केरल में जो व्यवस्था चल रही है, वैसे ही उत्तर प्रदेश में लागू की जाये।प्रदर्शन कर रहे ग्राम प्रधानों ने बताया कि सरकार से अपनी मांगों को लेकर कई बार धरना प्रदर्शन किया जा चुका है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इसके कारण अब अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं। उन्होंने कहा कि अब जब तक हमारी मांगे नहीं पूरी होंगी तब तक धरना जारी रहेगा। बता दें कि सबसे ज्यादा 4000 गांव आजमगढ़ जिले में हैं, जबकि सबसे कम 323 गांव बागपत जिला में हैं।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”उत्तर प्रदेश की खबरें” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”random”]

Related posts

लखनऊ जिला जेल में छापा, एसएसपी-एडीएम ने किया निरीक्षण

Sudhir Kumar
8 years ago

धूमधाम से मनाई जाएगी महाशिवरात्रि ।

Desk
3 years ago

पुरानी गाड़ी बेहतर नई की जरुरत नहीं सीएम योगी

Shivam Srivastava
8 years ago
Exit mobile version