वैसे तो देश के हर चुनाव में शब्दों की मर्यादा को तार-तार होते कई बार देखा जा चुका है। लेकिन इस बार यूपी के विधानसभा चुनाव में गलत बयानबाजी को लेकर बड़े-बड़े नेता भी पीछे नहीं रह गए हैं। लगातार राजनीतिक दलों के नेता एक-दूसरे पर कीचड़ उछाल कर इसका ठिकरा दूसरों के सिर मढ़ने से भी नहीं चूक रहे है। इसी क्रम में कांग्रेस से राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने आतंकी कसाब को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया है।
कसाब से पीएम का नाम जोड़ा
- राज्यसभा सासंद प्रमोद तिवारी ने सोमवार को लखनऊ में एक प्रेसवार्ता की।
- इस दौरान उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के आतंकी कसाब से मिलने होने का आरोप लगाया।
- उन्होंने कहा कि कसाब गुजरात से होता हुआ आया था, तो उसे क्यो नहीं पकडा गया।
- वह वोट के जरिये आया था, बताएं उस वक्त गुजरात का सीएम कौन था।
- उनका कसाब से कोई रिश्ता था, या उसे पैसा देकर भेजा गया था।
पीएम पद की मर्यादा तोड़ी
- प्रमोद तिवारी ने कहा कि मोदी जी ने पीएम पद की मर्यादा तोड़ी है।
- उन्होंने कहा कि पीएम गलत बयानबाजी कर रहे है, यह उन्हें शोभा नहीं देता है।
- प्रमोद तिवारी ने कहा कि पीएम और अमित शाह के बयान काले अध्याय के रूप मे जानें जायेगें।
- उन्होंने कहा कि देश के किसी पीएम ने शमशान कब्रिस्तान को चुनावी मुद्दा नहीं बनाया था,
- लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी ने इस पर भी राजनीति की।
- उन्होंने तंज कसा कि पीएम दीपावली-ईद मे बधाईयां देते हैं, लेकिन ये पीएम बिजली का झटका दे रहे हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
##UPElections2017
##उत्तरप्रदेश_चुनाव
##उत्तरप्रदेश_चुनाव_2017
#Congress leader Pramod Tiwari
#INC leader pramod tiwari
#pramod tiwari lucknow press conference
#pramod tiwari press conference
#terrorist kasab connection
#अमित शाह कसाब
#अमित शाह ने समझाया कसाब का मतलब
#कसाब
#कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी
#डिम्पल यादव कसाब
#प्रमोद तिवारी
#प्रमोद तिवारी पीएम मोदी
#यूपी चुनाव 2017
#यूपी चुनाव 2017 की तारीख
#राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी