भारतीय टीम के आक्रामक कप्तान सौरव गांगुली ने भविष्यवाणी की है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज में भारत कंगारू टीम को 4-0 से क्लीन स्वीप करेगी। भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के अनुसार भारत को घर में हराना बेहद मुश्किल है।

गांगुली ने की भविष्यवाणी-

  • हैदाराबाद में इस समय भारत-बांग्लादेश के बीच एकमात्र टेस्ट खेला जा रहा है।
  • इसके बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है।
  • इस सीरीज को लेकर सौरव गांगुली ने भविष्यवाणी की है।
  • गांगुली के अनुसार भारत ऑस्ट्रेलियाई टीम को 4-0 से क्लीन स्वीप करेगी।
  • सौरव गांगुली ने कहा, ‘भारत में भारत को हराना मुश्किल है।’
  • गांगुली के अनुसार ऑस्ट्रेलिया टीम अब उतनी मजबूत स्थिति में नहीं है जैसे 2001 में थी।
  • भारतीय टीम की प्रशंसा करते हुए सौरव गांगुली ने कहा कि भारत इस समय मजबूत टीम बनकर उभर रही हैं।
  • बता दें कि गांगुली ने इंग्लैंड के साथ हुई श्रृखंला में भविष्यवाणी की थी कि भारतीय टीम 5-0 से मैच जीतेगी।
  • लेकिन भारत ने इंग्लैंड से 4-0 से सीरीज जीती थी।
  • भारत और इंग्लैंड के बीच एक मैच ड्रा रहा था।

यह भी पढ़ें: विराट कप्तानी के खुशनुमा दौर से गुजर रहे: सौरव गांगुली

यह भी पढ़ें: क्रिकेट के भगवान ने बांधे विराट कप्तान की तारीफों के पुल

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें