भारत-ए और ऑस्ट्रेलिया टीम के बीच अभ्यास मैच में शतक जड़ने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज शान मार्श ने कहा कि यह भारत दौरे की अच्छी शुरुआत है। उन्होंने बताया कि वह जानते हैं कि ऑस्ट्रेलिया को 23 फरवरी को असली चुनौती मिलेगी।
मार्श ने खेली शतकीय पारी-
- भारत-ए के खिलाफ खेलते हुए शान मार्श ने 104 रनों की शतकीय पारी खेली।
- मार्श ने कहा कि क्रीज पर कुछ वक्त बिताना बढि़या रहा और वो इस आत्मविश्वास को टेस्ट सीरीज में भी ले जाना चाहते है।
- उन्होंने कहा कि जब आप क्रीज पर वक्त बिताते हैं तो इससे आपको मदद मिलती है।
- बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैच खेला जाना है।
- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों का पहला मैच 23 फरवरी को खेला जाएगा।
- शान मार्श ने कहा कि हर किसी ने आज कुछ हासिल किया।
- उन्होंने कहा, ‘अगर हम अगले दो दिनों तक ऐसा प्रदर्शन जारी रखेंगें।’
- आगे उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शन के द्वारा हम यह सुनिश्चित करेंगें की हम अगले सप्ताह से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए तैयार है।
यह भी पढ़ें: सकारात्मक से ज्यादा नकारात्मक खबरों बिकती है: सानिया मिर्ज़ा
यह भी पढ़ें: अपने हिसाब से फील्ड लगाने की आजादी देते हैं विराट कोहली: उमेश यादव
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Australia
#Australia's Shaun Marsh
#century by Shaun Marsh
#cricket
#Cricketer Shaun Marsh
#India in Australia
#indvsaus
#indvsaus 2017
#Shaun Marsh
#Shaun Marsh century
#shaun marsh century india
#Shaun Marsh Cricketer
#shaun marsh test century
#ऑस्ट्रेलिया
#ऑस्ट्रेलिया टीम
#टीम
#भारत
#भारत-ए
#शान मार्श