[nextpage title=”ipl unsold players” ]
आज इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी हुई। इसमें देश-विदेश के कई खिलाड़ियों पर करोड़ों की बोलियाँ लगी. इस संस्करण में हुई नीलामी में आठ टीमों ने 91.15 करोड़ रुपये खर्च कर 66 खिलाड़ियों को खरीदा। लेकिन कुछ ऐसे भारतीय खिलाड़ी भी है, जिन्हें इस संस्करण में कोई खरीददार नहीं मिला। आइए देखे कौन है वो भारतीय खिलाड़ी जिन्हें इस आईपीएल में किसी ने नहीं पूछा।
[/nextpage]
[nextpage title=”ipl unsold players” ]

इरफ़ान पठान-

irfan

  • इरफान पठान को आईपीएल 10 में कोई खरीददार नहीं मिला।
  • एक समय ऐसा था जब पठान नौ करोड़ में बिके थे।
  • इस संस्करण में पठान का बेस प्राइस दो करोड़ रुपये था।
[/nextpage]
[nextpage title=”ipl unsold players” ]

ईशांत शर्मा-

Ishant-Sharma

  • 2 करोड़ बेस प्राइस के साथ रहे इशांत शर्मा पर किसी ने दांव नहीं लगाया।
  • आईपीएल की शुरुआत में इशांत शर्मा सबसे महंगे खिलाड़ियों में शुमार थे।
[/nextpage]
[nextpage title=”ipl unsold players” ]

चेतेश्वर पुजारा-

Pujara

  • चेतेश्वर पुजारा आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स, आरसीबी और किंग्‍स इलेवन पंजाब की ओर से खेल चुकें हैं।
  • लेकिन इस संस्करण में चेतेश्वर पुजारा को कोई खरीददार नहीं मिला।
[/nextpage]
[nextpage title=”ipl unsold players” ]

प्रज्ञान ओझा-

ojha
  • प्रज्ञान ओझा को इस संस्करण में कोई खरीददार नहीं मिला।
  • ओझा डेक्कन चार्जर्स और मुंबई इंडियन्स की ओर से खेलने वाले खिलाड़ी रहे हैं।
[/nextpage]
[nextpage title=”ipl unsold players” ]

परवेज रसूल-

rasool

  • परवेज़ रसूल को भी आईपीएल में किसी ने नहीं पूछा।
  • रसूल हाल ही में भारत के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी हैं।
[/nextpage]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें