Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
MLA Political Journey

रानीगंज विधायक डॉ. आर के वर्मा का जीवन परिचय और राजनीतिक सफर

dr-rakesh-kumar-verma-alias-dr-r-k-verma रानीगंज विधायक डॉ. आर के वर्मा का जीवन परिचय और राजनीतिक सफर

dr-rakesh-kumar-verma-alias-dr-r-k-verma रानीगंज विधायक डॉ. आर के वर्मा का जीवन परिचय और राजनीतिक सफर

कौन हैं डॉ. आर के वर्मा ?

डॉ. आर के वर्मा उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जनपद से संबंध रखने वाले एक सक्रिय और अनुभवी राजनेता हैं। इनका जन्म 10 जनवरी 1977 को प्रतापगढ़ में हुआ। वे हिन्दू धर्म और पिछड़ी जाति (कुर्मी क्षत्रिय) समुदाय से आते हैं। उन्होंने बीएससी, बीएएमएस और स्नातकोत्तर स्तर की शिक्षा प्राप्त की है। चिकित्सा व्यवसाय से शुरुआत करने के बाद वे सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्रों में सक्रिय हो गए।

उत्तर प्रदेश 2022 विधानसभा में 403 सीटों पर विभिन्न जातियों और धर्मों के विधायकों का प्रतिनिधित्व

उनकी पत्नी का नाम स्वर्गीय अनीशा वर्मा था। वे प्रतापगढ़ जिले के विश्वनाथगंज विधानसभा के सराय देवराय गांव के निवासी हैं, जबकि वर्तमान में इलाहाबाद के सोरांव क्षेत्र में अपने निजी अस्पताल में रहते हैं और वहीं से सामाजिक सेवा भी करते हैं।

डॉ. आर के वर्मा का जीवन परिचय

डॉ. आर के वर्मा का जीवन परिचय बताता है कि वे शुरू से ही सामाजिक सरोकारों से जुड़े रहे। वर्ष 1992 में उन्होंने पिछड़े वर्ग के छात्रों के लिए आरक्षण की मांग को लेकर दिल्ली के जन्तर-मंतर में धरना दिया और तत्कालीन केंद्रीय मंत्री सीताराम केशरी के आवास का घेराव भी किया। इसके चलते उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया लेकिन बाद में रिहा कर दिया गया।

सामाजिक संगठन बाबूराम दासपटेल ग्रामीण विकास संस्था से वे वर्ष 2000 से महासचिव के रूप में जुड़े हुए हैं और अब भी सक्रिय हैं। सामाजिक कार्यों के साथ ही वे कृषि, चिकित्सा और व्यापार से भी जुड़े रहे हैं, जिससे उन्हें जमीनी स्तर की समस्याओं को समझने में मदद मिली।

डॉ. आर के वर्मा का राजनीतिक सफर

राजनीतिक सफर की शुरुआत

डॉ. आर के वर्मा का राजनीतिक सफर वर्ष 2014 में शुरू हुआ, जब उन्होंने विश्वनाथगंज विधानसभा उपचुनाव में भाग लिया। पहले वे बहुजन समाज पार्टी (बसपा) में सक्रिय थे, लेकिन टिकट न मिलने पर उन्होंने अपना दल (एस) के टिकट पर भाजपा के समर्थन से चुनाव लड़ा और विधायक बने।

दूसरी बार विधायक बनना

2017 के विधानसभा चुनाव में भी वे विश्वनाथगंज से भाजपा समर्थित अपना दल (एस) के उम्मीदवार बने और पुनः जीत हासिल की। लेकिन समय के साथ पार्टी नेतृत्व से मतभेद उत्पन्न हुए, जिससे उनका रुझान समाजवादी पार्टी की ओर बढ़ गया।

समाजवादी पार्टी में शामिल होना

2022 में समाजवादी पार्टी ने पहले रानीगंज सीट से विनोद दुबे को प्रत्याशी बनाया था, लेकिन बाद में बदलाव करते हुए उन्हें टिकट दिया गया। उन्होंने कड़ी टक्कर में यह चुनाव जीतकर तीसरी बार विधानसभा में प्रवेश किया।

डॉ. आर के वर्मा की विधायकी की सूची

डॉ. आर के वर्मा : राजनीतिक सफर के प्रमुख पड़ाव

डॉ. आर के वर्मा का जीवन परिचय और राजनीतिक सफर स्पष्ट करता है कि उन्होंने सामाजिक आंदोलनों से लेकर विधानसभा तक का सफर संघर्ष और अनुभवों से भरा रहा है। वे आज भी चिकित्सा और सामाजिक सेवा के माध्यम से जनता से जुड़े हुए हैं और तीन बार विधायक बनने के बाद अब समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधि के रूप में जनता की सेवा कर रहे हैं।

Pratapgarh Assembly Election Results 2022

क्रमांकविधानसभा सीटविजेता का नामपार्टी का नाम
1बाबागंज (सुरक्षित)विनोद कुमार सरोजनिर्दलीय
2कुंडाघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैयानिर्दलीय
3पट्टीराम सिंह पटेलसमाजवादी पार्टी (सपा)
4प्रतापगढ़ सदरराजेंद्र कुमार मौर्यभारतीय जनता पार्टी (भाजपा)
5रामपुर खासआराधना मिश्रा ‘मोना’भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (कांग्रेस)
6रानीगंजडॉ. आर के वर्मासमाजवादी पार्टी (सपा)
7विश्वनाथगंजजीतलाल पटेलअपना दल (सोनेलाल) – भाजपा गठबंधन

Related posts

मझवां विधानसभा से समाजवादी पार्टी उम्मीदवार डॉ ज्योति बिंद का राजनीतिक सफर

Desk
9 months ago

गाजीपुर जिले के जखनियां विधायक बेदी राम का जीवन परिचय और राजनीतिक सफर

Desk
3 years ago

बुलंदशहर जिले के स्याना विधानसभा से विधायक देवेंद्र सिंह लोधी का जीवन परिचय और राजनीतिक सफर

Desk
3 years ago
Exit mobile version