यूएस में आये दिन भारतीय मूल के लोगों पर हमले किये जा रहे हैं. बता दें कि यह सिलसिला कंसास में एक भारतीय इंजिनियर की हुई ह्त्या के साथ शुरू हुआ. जिसके बाद से अब तक करीब तीन ऐसे हमले हो चुके हैं जिनमे भारतीय मूल के लोगों को निशाना बनाया गया है. बता दें कि हाल ही में दक्षिण अमेरिका के केंट शहर में एक अज्ञात हमलावर ने एक सिख को अपना निशाना बनाया है इस हमले में सिख घायल हो गया है, जिसपर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज द्वारा दुख जताया गया है.
सुषमा ने पीड़ित के पिता से की बात :
- यूएस के कंसास में एक भारतीय मूल के इंजिनियर की ह्त्या के बाद से जैसे इसका दौर सा चल पड़ा है.
- बता दें कि बीते दिन अमेरिका में ही एक गुजराती व्यवसाई की भी गोली मारकर ह्त्या कर दी गयी थी.
- जिसके बाद अब दक्षिण अमेरिका के केंट शहर से एक खबर आ रही है जिसमे एक सिख नागरिक को गोली मारी गयी है.
- इस हमले में यह सिख नागरिक घायल हो गया है जिसके बाद तफ्तीश चल रही है.
- बता दें कि इन हमलों में इन सभी भारतीय मूल के व्यक्तियों को भारत लौट जाने की बात कही गयी है.
- जिसके बाद इस मामले को अपने संज्ञान में लेते हुए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इस घटना पर दुख जताया है.
- यही नहीं उन्होंने इस हमले के शिकार हुए सिख नागरिक के पिता से भी बातचीत की है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#America
#foreign minister
#gujarati businessman
#Indian engineer
#indian origin
#Indians killed
#kansas
#kansas case
#Ministry of External Affairs
#sikh citizen
#Sushma Swaraj
#United Nations
#US
#कंसास
#गुजराती व्यवसाई
#दक्षिण अमेरिका के केंट शहर
#भारतीय इंजिनियर
#विदेश मंत्री सुषमा स्वराज
#सिख नागरिक