प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर 2016 को नोटबंदी के मद्देनजर 500 और 1000 के पुराने नोटों को अमान्य घोषित कर दिया था। पुराने नोटों के बदले भारत सरकार ने 500 और 2000 के नये नोट जारी किये। नोटबंदी के बाद से ऐसी अटकलें भी लगाई जा रही थी कि 1000 के नये नोट भी बाजार में आ सकते हैं। इसी को लेकर बीते दिन खबर आई कि 1000 के नये नोटों की छपाई शुरु हो चुकी है। अब इस खबर को लेकर आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने 1000 के नोट पर दी जानकारी।
अफवाहों पर लगाया विराम:
- 1000 के नये नोट के संबंध में आज आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने किया ट्वीट।
- शक्तिकांत दास ने कहा कि 1000 के नये नोट को पेश करने की कोई योजना नहीं है।
- साथ ही बताया कि सरकार का पूरा ध्यान 500 रुपए और इससे कम मूल्य के नोटों को ज्यादा से ज्यादा छापने पर है।
क्या है मामला:
- विमुद्रीकरण की घोषणा के तहत कालेधन पर लगाम के लिए 1000 के पुराने नोट पर रोक लगा दी गई थी।
- इसके बाद से तमाम तरह की अटकलें भी लगनी शुरु हो गई थी कि सरकार एक हजार रुपए के नोट बाजार में पेश करेगी।
- इसी को लेकर बीते दिन खबर आई कि 1000 के नये नोटों की छपाई शुरू हो चुकी है।
- आज सचिव शक्तिकांत दास के इस ट्वीट के बाद इन अफवाहों पर विराम लग गया है कि 1000 के नये नोट बाजार में नही आयेंगे।
No plans to introduce ₹1000 notes. Focus is on production and supply of ₹500 and lower denomination notes.
— Shaktikanta Das (@DasShaktikanta) February 22, 2017
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें