भारत विश्व कारोबार की दिशा में अब केंद्र में बैठने की इच्छा रखता है. जिसके चलते देश में विभिन्न तरह के विकास हो रहे हैं. इसी क्रम में अब राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान को अब इंटरनेशनल लुक देने की तैयारी चल रही है. आपको बता दें कि पुराने प्रगति मैदान की जगह अब एक इंटरनेशनल लुक का इंटीग्रेटेड एग्जीबिशन कम कन्वेंशन सेंटर बनने जा रहा है. जिसके बाद अब यह मैदान चीन को टक्कर देगा.
ढाई हज़ार करोड़ की लागत का है प्रोजेक्ट :
- राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान को अब नया लुक दिया जा रहा है.
- जिसके बाद यह मैदान बदलकर एक इंटरनेशनल लुक का कन्वेंशन सेंटर बन जायेगा.
- आपको बता दें कि इस कार्य के लिए सरकार द्वारा पुराने प्रगति मैदान की इमारत को तोड़कर नयी इमारत बनायी जायेगी.
- जिसके बाद यहाँ पर एक इंटरनेशनल लुक का इंटीग्रेटेड एग्जीबिशन कम कन्वेंशन सेंटर बनाया जाएगा.
- बताया जा रहा है कि सरकार द्वारा यह कदम भारत को विश्व कारोबार की दिशा में केंद्र में बैठाने की ओर एक कदम है.
- इस कन्वेंशन सेंटर को तैयार करने के लिए सरकार द्वारा 2019 तक का टारगेट रखा गया है.
- आपको बता दें कि इस प्रोजेक्ट के लिए सरकार द्वारा सभी सरकारी मंत्रालयों से NOC सर्टिफिकेट ले लिया गया है.
- परंतु अभी पर्यावरण मंत्रालय द्वारा इस दिशा में NOC सर्टिफिकेट मिलना बाक़ी है.
- जिसके बाद सरकार द्वारा इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दिया जाएगा और निर्माण शुरू होगा.
- आपको बता दें कि यहाँ बनने वाला कन्वेंशन सेंटर मौजूदा विज्ञान भवन से पांच गुणा बड़ा होगा.
- यही नहीं यह कन्वेंशन सेंटर चीन के बीजिंंग स्थित इंटरनेशन कनवेंशन सेंटर से ये दो गुणा बड़ा होगा.
- बता दें कि ट्रेड फेयर और अन्य बिज़नस आयोजनों के लिए यहाँ पर 7 कन्वेंशन हॉल बनाये जायेंगे.
- जिसके बाद यह दिल्ली में स्थित अक्षरधाम मंदिर के बाद दूसरा प्रोजेक्ट होगा जो इतना बड़ा होगा.
- इसके अलावा इस जगह पर व्यापारियों के लिए एक पांच सितारा होटल भी बनवाया जाएगा.
- साथ ही इस प्रोजेक्ट के चारों तरफ ट्रैफिक टनल का निर्माण भी किया जाएगा.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#25000 crore
#akshardham temple
#biggest project
#convention centre
#convention hall
#Delhi
#global market
#integrated exibition
#international look
#pragati maidan
#pragati maidan convention centre
#project
#traffic tunnel
#अक्षरधाम मंदिर
#इंटरनेशनल लुक
#इंटरनेशनल लुक का कन्वेंशन सेंटर
#इंटीग्रेटेड एग्जीबिशन कम कन्वेंशन सेंटर
#कन्वेंशन हॉल
#ट्रैफिक टनल
#दिल्ली
#प्रगति मैदान