पठानकोट एयरबेस हमले पर आज NIA ने 101 पन्ने की चार्जशीट दाखिल कर दी है। इस चार्जशीट में पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के मुखिया मसूद अजहर , उसके भाई रऊफ असगर के साथ दो और पाकिस्तानी आतंकियों के नाम शामिल हैं। जिन्हें इस चार्जशीट में आरोपी बनाया गया है। बता दें की पठानकोट एयरबेस पर हुए हमले में 7 जवान शहीद हो गए थे जब की हमला करने वाले सभी 4 आतंकियों को मार गिराया गया था।
NIA ने सलविंद्र सिंह का दी क्लीन चिट
- पठानकोट हमले पर NIA ने आज एनआईए की विशेष अदालत में चार्जशीट दाखिल कर दी है।
- 101 पन्नों की चार्जशीट पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के मुखिया मसूद अजहर,
- जैश-ए-मोहम्मद डिप्टी चीफ और मसूद अजहर के भाई रऊफ असगर,
- शाहिद लतीफ और लॉन्चिंग कमान्डर काशिफ को आरोपी बनाया गया है।
- NIA ने 101 पन्नों की इस चार्जशीट में बहुत ही सिलसिलेवार तरीके से बताया की कैसे आतंकी भारत में दाखिल हुए।
- किस तरह वो पठानकोट एयरबेस तक पहुंचे और कैसे हमला किया ।
- गौरतलब है की इस चार्जशीट में NIA ने पंजाब पुलिस एसपी सलविंद्र सिंह को क्लीन चिट दे दी है।
- चार्जशीट में साफ़ कहा गया है की पहली गाडी आतंकियों ने इकरार नाम के शख्स की पकड़ी थी,
- उसके बाद आतंकियों ने वह गाड़ी बलास्ट कर दी थी।
- आतंकीयों ने दूसरी गाड़ी का इंतजार किया।
- तभी वहां एसपी सलविंद्र सिंह की गाड़ी आई।
- आतंकियों ने एसपी सलविंद्र सिंह और उनके कुक के हाथ पैर बांधकर जंगल में छोड़ दिया।
- इसके बाद राजेश को गाड़ी में बिठाकर वो फरार हो गए।
- राजेश ने आगे जाकर आतंकियों को बताया की सलविंद्र सिंह पंजाब पुलिस के एसपी हैं।
- जिसके बाद आतंकियों ने अपने हैंडर से बात कर एसपी को पकड़ने के लिए कहा।
- लेकिन तब तक एसपी सलविंद्रन और उनका कुक वहां से फरार हो चुके थे।
- चार्जशीत में साफ़ कहा गया की सलविंद्र सिहं का आतंकियों से कोई संबंद नही था ।
- जिसके बाद सलविंद्र सिंह को क्लीन चित दे दी गई है ।
ये भी पढ़ें :भारत को दहलाने के लिए पाक सीमा में तैयार हैं 60 आतंकी !
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#chargesheet
#Jaish-e-Mohammad commander
#Jaish-e-Mohammed
#masood azhar
#NIA
#NIA Special Court
#pathankot airbase attack
#Pathankot Attack
#punjab sp
#Rauf Asghar
#Shahid Latif
#Slvindra Singh
#Terror Attack
#आतंकी हमला
#एनआईए
#एनआईए कोर्ट
#चार्जशीट
#जैश-ए-मोहम्मद
#जैश-ए-मोहम्मद कमांडर
#पंजाब एसपी
#पठानकोट हमला
#मसूद अजहर
#शहीद लतीफ़
#सलविंद्र सिंह
Mohammad Zahid
मैं @uttarpradesh.org का पत्रकार हूँ। तथ्यों को लिखने से मुझे कोई रोक नहीं सकता।नवाबों के शहर लखनऊ का हूँ इसलिए बुलंद आवाज़ भी उठाता हूँ तो बड़े एहतराम से....