भाभी हो तो ऐसी! यह किसी फिल्म का नाम नहीं है बल्कि हम तारीफ कर रहे है दिल्ली की उस शूटर भाभी की जिसने अपने देवर की जान अपनी जान पर खेलकर बचाई।

शूटर भाभी ने किया कमाल-

  • मामला दिल्ली के भजनपुरा इलाके का है।
  • नेशनल लेवल शूटर आयशा फलक ने अपने देवर को बड़ी सूझ-बूझ से बदमाशों के चंगुल से छुड़ाया और पुलिस के हवाले किया।
  • आयशा अपने पति फलक शेर के साथ किसी कार्यक्रम में गई हुई थी।
  • इस दौरान उनके बड़े देवर के पास अंजान फोन आया।
  • फोन पर किसी ने उनके छोटे भाई आसिफ के किडनैपिंग के बारे में बताया और 25 हजार फिरौती की मांग की।
  • आयशा फलक का देवर आसिफ दिल्ली विश्वविद्यालय का छात्र है और पार्ट टाइम कैब चलाता है।
  • गुरुवार को दो बदमाशों ने आसिफ को किडनैप कर भोपरा बॉर्डर के पास ले गए।
  • वहां बदमाशों ने आसिफ के साथ मारपीट और लूटपाट की।
  • इसके बाद बदमाशों ने आसिफ के घर कॉल कर 25 हजार की फिरौती मांगी।
  • तय स्थान पर घरवाले फिरौती की रकम लेकर पहुंचे।
  • परिजनों रकम लेकर बदमाशों की गाड़ी के पास पहुंची और बदमाशों को पैसे दिए।
  • इसके बाद जैसे ही आसिफ को छोड़ने के लिए बदमाशों ने कार का दरवाजा खोला, एक बदमाश की कमर में तो दूसरे के पैर में गोली लगी।
  • ये गोली नेशनल लेवल शूटर और आसिफ की भाभी आयशा फलक ने चलाई थी।
  • पुलिस आरोपियों को लेकर पूछताछ कर रही है।
  • 33 वर्षीय आयशा फलक हमेशा अपने पर्स में लाइसेंसी पिस्टल रखती है।
  • आइशा फलक ने महिलाओं के लिए एक ऐसी मिसाल पेश की है।

यह भी पढ़ें:

ये हैं 82 साल की सटीक निशानेबाज रिवॉल्वर दादी, वीडियो में देखिये अनोखा अंदाज़!

DU की दीवारों पर दिखे ISIS के नारे, पुलिस ने दर्ज की शिकायत!

श्रीलंका में मॉनसून का कहर, भारत ने मदद के लिए भेजी राहत सामग्री!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें