प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज मध्य प्रदेश के उज्जैन में आयोजित सिंहस्थ महाकुम्भ में शामिल होने के लिए नरौरा पहुंचे।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यहाँ वैचारिक कुम्भ के समापन समारोह में शामिल हुए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘सिंहस्थ महाकुम्भ’ से लाइव:
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज उज्जैन नगरी के नरौरा में कुम्भ के तहत शामिल हुए।
- प्रधानमंत्री नरौरा में वैचारिक कुम्भ के समापन समारोह को संबोधित कर रहे हैं।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंहस्थ घोषणापत्र के तहत कई घोषणाएं की।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता अभियान के तहत कहा कि, “जिसके घर में शौचालय नहीं, वो चुनाव नहीं लड़ पाएंगे”।
- “महिला शरीर के इस्तेमाल पर होगी रोक”।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुम्भ के लिए कहा कि, “कुम्भ एक अद्भुत सामाजिक रचना है”।
- उन्होने ये भी कहा कि, “लोग आजकल सिर्फ परम्पराओं के नाम पर उनका जबरन निर्वाह करते हैं”।
- उन्होंने कुम्भ की कार्यशैली पर कहा कि, “एक समय था जब कुम्भ में समाज की दिशा तय होती थी”।
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि, “कुम्भ विचार में कुल 51 बिंदु निकले”।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, “हमारा मूल चिंतन सबका भला करना है”।
- उन्होंने ये भी कहा कि, “उज्जवला परियोजना के तहत देश की गरीब महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन देकर महिलाओं के फेफड़ों में जाने वाले धुएं से होंने वाले नुक्सान को कम किया”।
- उन्होंने कहा कि, “देश के उन 1 करोड़ लोगों को नमस्कार करता हूँ, जिन्होंने सिर्फ एक बार कहने पर गैस सब्सिडी को छोड़ दिया”।
- इस सम्मलेन में श्री लंका के राष्ट्रपति शिरिसेना भी मौजूद रहे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार