भारत के  इतिहास में हर दिन की बहुत महत्वता है.इतिहास के पन्नों को अगर पलटा जाए तो हर दिन कुछ विशेष घटा है जिसने अपना दर्जा इतिहास में अंकित कर दिया है. 2 मार्च का दिन भी  इतिहास के पन्नों में किस तरह महत्वपूर्ण है इसके कुछ प्रमुख अंशों को हम दर्शा रहे हैं.

2 मार्च के इतिहास के प्रमुख अंश

  • 1568 में संत कवियित्री मीराबाई का निधन हुआ था.
  • 1913 में भवनीप्रसाद मिश्र का जन्म हुआ था.
  • 1930 में गांधीजी ने साल्ट लॉ पर ब्रिटश वाईसरसी को पत्र लिखा था.
  • 1933 में मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर आनंदजी का जन्म हुआ था.
  • 1949 में भारत की कोकिला सरोजिनी नायडू का निधन हुआ था.
  • 1982 में इंदिरा गांधी ने महात्मा गांधी रोड ब्रिज का उद्घाटन किया था.
  • 1984 में मदर टेरेसा यूनिवर्सिटी का तमिल नाडू में उद्घाटन हुआ था.
  • 1986 में काशीनाथ घाणेकर महान चित्रकार का निधन हुआ था.
  • 1994 में जम्मू कश्मीर में राष्ट्रपति शासन बढ़ा दिया गया था.
  • 1997 में बंगलोर में पहला स्वदेशी एचआइवी डिटेक्शन किट बनाया गया था.
  • 1807: अमेरिकी कांग्रेस ने कानून पास कर भारत में गुलामों के आयात पर रोक लगाई.
  • दास प्रथा की समाप्ति की दिशा में यह अहम कदम था.
  • 1969: सुपरसॉनिक विमान कॉनकॉर्ड की पहली उड़ान सफल रही.
  • 1991: श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में एक हुए एक कार बम विस्फोट मेंदेश के
  • रक्षा उपमंत्री रंजन विजयरत्ने सहित 19 लोग मारे गए.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें