मध्य प्रदेश के मंदसौर में भड़की किसान आंदोलन की आग अब हरियाणा पहुंच गई है। भारतीय किसान यूूनियन आज (शुक्रवार) राज्य के आठ स्थानों पर रोष प्रदर्शन कर रही है। किसानों से निपटने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।
किसानों का धरना-प्रदर्शन शुरू-
- भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता जाम लगाकर बीच नेशनल हाईवे पर धरना देने बैठ गए है।
- यूनियन ने शुक्रवार को पूरे प्रदेश में हाइवे जाम करने की चेतावनी दी थी।
- बता दें कि मध्य प्रदेश के मंदसौर में पुलिस फायरिंग के दौरान हुई किसानों की मौत और अन्य कई मुद्दों को लेकर भारतीय किसान यूनियन राज्यभर में जमकर विरोध प्रदर्शन कर रही है।
- किसी बड़ी हिंसा का अंदेशा होते हुए सुबह से ही पुलिस सड़कों पर उतार दी गई है।
- सारे किसान अनाज मंडी में इकट्ठा हुए है और सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे है।
- इसके अलावा यूनियन नेता राज्य के आठ नेशनल हाइवे पर जाम करने के लिए सड़कों पर बैठ गए है।
22 राज्यों में किसानों का प्रदर्शन-
- देशभर के करीब 22 राज्यों के किसान तीन-तीन घंटे हाईवे रोककर प्रदर्शन करने की चेतावनी दी थी।
- फसलों का पूरा दाम मिलने और कर्जमाफी जैसी मांगों को लेकर किसान अपने-अपने राज्य के हाईवे पर प्रदर्शन कर रहे है।
- देश की राजधानी दिल्ली को छोडकर हरियाणा में आठ, यूपी में 14, राजस्थान, पंजाब में दस-दस, बुंदेलखंड में 6, बिहार में पांच, कर्नाटक में 3 और गुजरात में 2 हाइवे जाम किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें: अन्नदाताओं की खुदकुशी का दौर जारी, बीते 60 घंटे में 9वीं आत्महत्या!
यह भी पढ़ें: MP : RKMS के नेता शिवकुमार शर्मा समेत 8 अन्य गिरफ्तार!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Bharatiya Kisan Sangh
#Bharatiya Kisan Union
#BKU
#Farmer
#Farmer agitation
#farmer suicide in madhya pradesh
#Farmer's debt forgiveness
#farmers
#farmers agitation
#Farmers Movement
#farmers movement in haryana
#Farmers Protest
#Farmers Protests
#farmers strike
#Farmers' Union
#Haryana farmer
#Haryana Govt
#haryana news
#Haryana politics
#Kisan Movement
#madhya pradesh farmers
#mandsaur MP
#national highway
#Security
#भोपाल
#मंदसौर
#मंदसौर किसान
#मंदसौर किसान आंदोलन
#मंदसौर डीएम
#मध्य प्रदेश
#मध्य प्रदेश किसान
#राष्ट्रीय राजमार्ग