Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Entertainment News

फिल्म ‘बॉबी’ के लिए ऋषि कपूर ने खरीदी दी ट्रॉफी!

एक्टर ऋषि कपूर ने अपनी ऑटोबायोग्राफी में बताया कि उन्होंने फिल्म बॉबी के लिए ट्रॉफी खरीदी थी. ये अवार्ड अमिताभ बच्चन को फिल्म ज़ंजीर के लिए मिल सकता था लेकिन उनका ऐसा करने की वजह से अमिताभ को ट्रॉफी नही मिली थी. ऋषि कपूर ने बताया कि यही वजह है कि मेरे और अमिताभ के बीच समस्याएँ बनी रहती है.

खुल्लम खुल्ला में बयाँ किया :

  • उन्होंने अपनी किताब ने सब कुछ साफ़ शब्दों में कहा है.
  • ऋषि कपूर और अमिताभ एक दुसरे से बात भी नही करते.
  • उन्होने किताब में बताया कि मैंने फिल्म बॉबी का अवार्ड ख़रीदा था.
  • जिसके असली हकदार अमिताभ बच्चन हो सकते थे.
  • उन्होंने किताबी में ये भी कहा कि मुझे पता है अमिताभ को ये सुनकर बहुत दुख होगा.
  • ऋषि कपूर ने कहा मुझे शर्म आ रही है ये कहते हुए कि मैंने अवार्ड ख़रीदा था.
  • ये भी बताया कि मुझे ये करने के लिए तारकनाथ गाँधी ने कहा था.
  • तारकनाथ ने कहा था मुझसे कि सर तीस हज़ार रूपए दे दो , तो मैं आपको अवार्ड दिला दूंगा.
  • ऋषि कपूर ने बताया मैं उस समय इतना नही सोचा और पैसे दे दिए.
  • ऋषि ने कहा कि मेरे सेक्रेटरी ने भी कहा ‘सर देते है, मिल जायेगा अवार्ड इसमें क्या है’.

Related posts

Big B alarmed by ‘The Blue Whale’ influence on youngsters

Minni Dixit
8 years ago

तस्वीरें: ‘बाहुबली 2’ के लिए बना नया सेट लीक, आप भी देेखें कैसा है सेट

Ishaat zaidi
9 years ago

Nach Baliye 9 -Hina Khan brings out a special segment called ‘Janta ka Sawal, Hina Ki Zubaani’

Desk
6 years ago
Exit mobile version