Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Entertainment News

तस्वीरें: ‘बाहुबली 2’ के लिए बना नया सेट लीक, आप भी देेखें कैसा है सेट

जिन लोगों ने बाहुबली देखी है उन सब के जहनों में केवल एक सवाल है कि आखिर कटप्‍पा ने बा‍हुबली को क्‍यो मारा। इस सवाल का जवाब जानने के लिए लोग बाहुबली 2 के रिलीज होने का इन्‍तेजार कर रहें हैं। ये फिल्‍म अभी अंडरप्रोडक्‍शन है। फिल्‍म के आर्ट डायरेक्‍टर साबू ने इसका नया सेट तैयार किया है जिसकी तस्‍वीरें लीक हो गई है। ‘कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?’ इस सवाल का जवाब जानने के लिए दुनियाभर की ऑडियंस ‘बाहुबली 2’ का इंतजार कर रही, जो अभी अंडरप्रोडक्शन है। फिल्म के आर्ट डायरेक्टर साबू सायरिल ने इसका नया सेट तैयार किया है।

 

baahubali-2

 

‘बाहुबली 2’ के सेट के निर्माण में 300 से 500 लोग लगे हुए हैं। इनमें पेंटर्स, कारपेंटर से लेकर कंस्ट्रक्शन वर्कर्स और आर्टिस्ट तक शामिल हैं।

 

इस फिल्म के लिए मैकेनिकल सांपों से लेकर घोड़े और हाथियों तक पर काम किया जा रहा  हैं। चूंकि, युद्ध के दौरान गिरते हुए घोड़े को रियल में दिखा पाना संभव नहीं होता और न ही इसे कंप्यूटर ग्राफिक्स के जरिए आसानी से दिखाया जा सकता है।

 

इसके अलावा  वॉर के लिए भुजाओं, पोशाक और हथियारों आदि पर भी काम किया गया  है। ये पोशाक काफी आर्कषित दिखाई दे रहीं हैं।

हर सीन पर डायरेक्टर राजा मौली से गहरा डिस्कशन हुआ और काफी रिसर्च के बाद उनके मुताबिक काम किया गया।

एस एस राजामौली के डायरेक्शन में बन रही ‘बाहुबली 2’ अगले साल 17 अप्रैल को रिलीज होगी। फिल्म में प्रभास, राणा दग्गुबती, अमीषा शेट्टी, राम्या कृष्णन और सत्याराज अहम भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्‍म केे रिलीज के लेकर लोग बेहद उत्‍साहित नजर आ रहें हैं

Related posts

‘Shaadi Ke Patasey’ Is A Complete Package Says Arjun Manhas

Bollywood News
6 years ago

जन्मदिन विशेषः 1200 से 500 करोड़ का सफरनामा राजू हिरानी का

Namita
9 years ago

देखें वीडियो: ‘हम्मा हम्मा’ गाने पर सुशांत-जैकलिन ने थिरकाए कदम!

Nikki Jaiswal
9 years ago
Exit mobile version