यूपी के बहराइच जिले के रुपईडीहा थाना क्षेत्र के खैरनिया में महिला का शव संदिग्ध अवस्था में फंदे से लटकता पाया गया। जानकारी पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के पिता ने दहेज के लिए बेटी की हत्या किए जाने का आरोप पति व अन्य ससुरालीजनों पर लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
50 हजार रुपये नकदी और बाइक की कर रहे थे मांग
- जानकारी के मुताबिक, खैरीघाट थाना अतर्गत देवदत्तपुर गांव निवासी जुमई ने अपनी पुत्री रशीदा बानो (32) का विवाह नौ वर्ष पूर्व रुपईडीहा के खैरहनिया गांव निवासी रियाज के साथ किया था।
- रियाज मुंबई में एक निजी कंपनी में नौकरी करता है।
- लेकिन विवाह के बाद से ही पति-पत्नी में अनबन रहती थी।
- हालाकि इस बीच रशीदा एक बेटे की मां बनी।
- लेकिन पति-पत्नी के बीच विवाद समाप्त नहीं हुआ।
- आरोप है कि कुछ दिनों से रियाज 50 हजार रुपये नकदी और बाइक की डिमांड ससुरालीजनों से कर रहा था।
- इस मामले में ससुर जुमई ने कई बार दामाद को समझाया बुझाया।
- आर्थिक स्थिति सुधरने पर डिमांड पूरी करने की बात कही।
- लेकिन रशीदा का उत्पीड़न नहीं थमा।
- आए दिन रियाज उसे मारता-पीटता था।
मुंबई में कर ली दूसरी शादी
- कुछ दिनों पूर्व रियाज डिमांड पूरी न होने पर पत्नी को मायके छोड़ आया था और मुंबई में दूसरी शादी कर ली।
- जुमई का कहना है कि पखवारे भर पूर्व दामाद मुंबई से लौटा तो फिर उसने नकदी और बाइक की मांग की।
- इस पर खेत गिरवी रखकर 25 हजार रुपये का इंतजाम किया।
- तब वह सप्ताह भर पूर्व बेटी को विदा कराकर ससुराल लाया।
- लेकिन और पैसे तथा बाइक के लिए मारता-पीटता था।
- पिता का कहना है कि बेटी की लाठियों से पिटाई करने के बाद उसे फांसी के फंदे पर लटकाकर मुंबई जाने की बात कहकर रियाज घर से निकल गया।
- आस पड़ोस के लोगों की सूचना पर जुमई बेटी के घर पहुंचे तो उसका शव कमरे में लटकता हुआ मिला, इससे सभी बिलख पड़े।
- सूचना पाकर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह ने पिता जुमई की तहरीर पर मृतका के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
- वहीं थानाध्यक्ष का कहना है कि विवाहिता की मौत संदिग्ध लग रही है।
- हत्या या आत्महत्या क्या है, कहा नहीं जा सकता।
- पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
- फिलहाल रियाज सहित पांच लोगों के खिलाफ धारा दहेज हत्या की धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई की गई है, आरोपितों की धरपकड़ जारी है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Bahraich dowry deaths
#dowry murder case
#female caused by hanging
#Karrygat police station
#mumbai
#murder
#police station Rupidiha
#Suicide
#suicide girl
#woman commits suicide in bahraich
#खुदकुशी
#खैरीघाट थाना
#दहेज़ हत्या का मुकदमा
#बहराइच में दहेज़ हत्या
#महिला ने की आत्महत्या
#महिला ने लगाई फांसी
#मुम्बई
#रुपईडीहा थाना
#हत्या का आरोप
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.