भले ही लखनऊ पुलिस को पीएम मोदी के दो दिवसीय दौरे पर शहर की यातायात व्यवस्था (traffic system) दुरुस्त करने की चेतावनी दी गई हो लेकिन यातायात पुलिस के ढुलमुल रवैये के कारण राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था प्रधानमंत्री के अमौसी एयरपोर्ट से निकलते ही धड़ाम हो गई। पीएम के जाते ही अमौसी एयरपोर्ट तिराहे से आलमबाग और कानपुर की तरफ लंबा जाम लग गया। जाम में लोग घंटो फंसे रहे। यातायात पुलिसकर्मी इस दौरान काफी मशक्कत करते रहे।
यह है कार्यक्रम का प्लान
- प्रधान मंत्री शाम 4:50 बजे पीएम मोदी लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पहुंचे।
- 4:55 बजे हेलिकॉप्टर से ही सीडीआरआई रवाना हुए।
- पीएम सीडीआरआई शाम 5:15 बजे पहुंचे।
- सीडीआरआई में पीएम मोदी का 30 मिनट का कार्यक्रम है।
ये भी पढ़ें- SSP-एएसपी की तकरार का वीडियो: जांच के दिए गए आदेश!
- 5:20 से 5:50 तक पीएम यहां लैब, एग्जिबिशन देखकर पौधरोपण करेंगे।
- पीएम शाम 6:00 बजे एकेटीयू पहुंचेंगे।
- एकेटीयू में पीएम 6:45 तक रहेंगे।
- पीएम मोदी एकेटीयू की नई बिल्डिंग और पॉवर हाउस का उद्घाटन करेंगे।
ये भी पढ़ें- तो क्या कुर्सी बचाने के लिए SSP ने जारी करवाई ऑडियो क्लिप!
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को लेटर भी देंगे।
- 6:50 बजे एकेटीयू से निकल कर 7:20 मिनट पर राजभवन पहुंचेंगे।
- पीएम मोदी 8:15 से 9:30 तक मुख्यमंत्री आवास पर रात्रिभोज करेंगे।
- इसके बाद वह राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे।
- बुधवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर रामबाई अंबेडकर मैदान में योग करेंगे।
- यहां से (traffic system) वह दिल्ली के लिए रवाना हो जायेंगे।
ये भी पढ़ें- वीडियो: पुलिस ऐसे जंगलों, खेतों में करती है एनकाउंटर!
https://twitter.com/WeUttarPradesh/status/877135331065303040
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें