यूपी का मेरठ जिला अपराधों से थर्रा गया है। रविवार शाम को कोतवाली क्षेत्र (husband wife shot dead) में निर्दलीय पार्षद आरिफ और उसके साथी शादाब की हत्या के मामले में पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई थी कि सोमवार सुबह तड़के हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के अलीपुर गांव में खेत में काम कर रहे बदमाशों ने पति-पत्नी को दौड़ाकर गोली मारकर हत्या कर दी।
मिर्जापुर में डबल मर्डर: 12 घंटे में 6 हत्याओं से थर्राया यूपी!
- इस दोहरे हत्याकांड से क्षेत्र मे सनसनी मची हुई है।
- बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश के चलते खेत में काम करते समय दोनों की हत्या की गई।
- एसएसपी मंजिल सैनी ने पूरी घटना की जानकारी देते हुए बताया कि एसपी देहात राजेश कुमार, एसपी क्राइम, भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर हैं।
- पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
- प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बदमाशों ने करीब आधा दर्जन राउंड गोलियां चलाईं और भाग गए।
- वहीं डॉग स्क्वॉड और फिंगर प्रिंट दस्ते ने सैंपल लिए हैं।
- एसएसपी मंजिल सैनी ने घटना का जल्द खुलासा करने का निर्देश दिया है।
- पुलिस कई बिंदुओं को ध्यान में रखकर पड़ताल कर रही है।
#मेरठ में बदमाशों के हौसले बुलंद, 15 घंटे में दोबारा हुआ डबल मर्डर! pic.twitter.com/TRbSkPg2RS
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) July 10, 2017
मिर्जापुर में डबल मर्डर
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें