यूपी चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के चलते डीएम प्रकाश बिन्दु व एसपी सुभाष चन्द्र बघेल ने सेन्ट्रल जेल फतेहगढ़ का औचक निरीक्षण किया।
- छापेमारी के दौरान कैदियों के पास तीन मोबाइल, चार्जर, ईयरफोन बरामद होने से हड़कम्प मच गया।
- जेल प्रशासन के हाथ पैर फूल गये।
- जिलाधिकारी ने जेल प्रशासन को सख्त दिशा निर्देश जारी किये हैं।
अगले पेज पर देखिये वीडियो:
सघन तलाशी के बाद भी जेल में कैसे पहुंचे मोबाईल?
https://youtu.be/3z7Aon7qAhY
- फर्रुखाबाद में जिला प्रशासन सोती नींद से जागा है।
- निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर अधिकारियों ने केन्द्रीय करागार में अपने लाउलस्कर के साथ अचानक छापामारी की।
- अचानक हुई छापेमारी ने जेल प्रशासन की लापरवाही की पोल खोलकर रख दी।
- तकरीबन दो घंटे तक अफसरों ने सघन चेकिंग अभियान जेल के भीतर चलाया।
- इस दौरान विभिन्य बैरकों की तलाशी ली गयी।
- अफसरों को जमीन में दबे हुये और पेड़ पर टंगे हुये तीन मोबाइल बरामद हुये।
- इसके साथ ही साथ पांच चार्जर और दो ईयर फोन भी बरामद हुये।
- इसके साथ ही साथ पुलिस को एक डायरी भी मिली है जिस पर कुछ मोबाइल नंबर लिखे हैं।
- जिन्हें पुलिस ने जप्त कर लिया, आचार संहिता के दौरान जेल में मोबाइल मिलना जेल प्रशासन की मिली भगत की तरफ इशारा करता है।
- अधिकारियों ने जेल प्रशासन से पूछा है कि यह मोबाईल जेल के अंदर कैसे पहुंचे?
क्या कहते हैं जिम्मेदार
- इस संबंध में जिलाधिकारी प्रकाश बिंदु ने बताया कि पकड़े गये मोबाइलों के सम्बंध में जांच की जा रही है।
- यह भी जांच का विषय है कि जेल गेट से लेकर अंदर तक कई जगह चेकिंग होने के बाद आखिर मोबाइल जेल तक कैसे पंहुचे? इसकी भी जांच की जायेगी।
- जेलकर्मियों की मिलीभगत से भी इंकार नही किया जा सकता।
- उन्होंने बताया की यदि जेलकर्मी दोषी हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।
- वहीं एसपी सुभाष सिंह बघेल ने बताया कि सर्विलांस के सहारे जेल में मोबाइल के सबूत खंगाले जायेंगे और कार्रवाई की जायेगी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Charger
#DM
#earphone recovered
#fatehgarh central jail
#Mobile
#mobile recovered
#prakash bindu
#prisoners
#raid in central jail fatehgarh
#Security
#SP
#Subhash Chandra Baghel
#surprise inspections
#uttar pradesh elections
#Video
#ईयरफोन बरामद
#एसपी
#औचक निरीक्षण
#कैदी
#चार्जर
#जेल में छापेमारी
#डीएम
#प्रकाश बिन्दु
#फतेहगढ़ सेन्ट्रल जेल
#मोबाइल
#मोबाईल बरामद
#यूपी चुनाव
#वीडियो
#सुभाष चन्द्र बघेल
#सुरक्षा-व्यवस्था
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.