Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

सीएम योगी अमेठी में पीएम मोदी के रैली स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे

Chief Minister Yogi Adityanath Visits PM Modi Rally Venue in Amethi

Chief Minister Yogi Adityanath Visits PM Modi Rally Venue in Amethi

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को अमेठी पहुंचकर तीन मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की होने वाली रैली के लिए रैली स्थल का निरीक्षण किया और अफसरों को निर्देश दिए। अमेठी पहुंचने पर सीएम योगी को गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया। स्वागत की औपचारिकताओं के बाद सीएम योगी प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल सम्राट मैदान पहुँचे। जहाँ उन्होंने मंत्री नंद गोपाल नंदी, मोहसिन रजा व सुरेश पासी के साथ कार्यक्रम के ले आऊट को देखा। सीएम योगी ने सीडीओ प्रभुनाथ को पार्किंग व्यवस्था व पेयजल तथा शौचालय व्यवस्था सही कराने के निर्देश दिए। सीएम ने हैलीपेड के आसपास पानी का छिड़काव कर नमी करने को कहा। मुख्यमंत्री ने मंच का निरीक्षण किया और पास में बने काटेज में भाजपा पदाधिकारियों व अधिकारियों के साथ बैठक की। इस मौके पर सीएम योगी के साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्रनाथ पांडेय व कई मंत्री व पदाधिकारी मौजूद रहे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के पहले तैयारियों की समीक्षा करने आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अमेठी पहुंचे। इस दौरान कार्यक्रम की तैयारियों में लगे प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के साथ भाजपा के नेताओं का अमला भी था। मुख्यमंत्री ने जिले में विकास कार्यों की समीक्षा करने के साथ उसकी तैयारी भी देखी जिन कामों का तीन मार्च को पीएम के हाथों लोकार्पण होना है। इसके साथ ही सीएम यहां पर मुंशीगंज के कोरवा स्थित आयुध निर्माणी का निरीक्षण भी किया। यहां तीन मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम प्रस्तावित है।

सीएम योगी आदित्यनाथ का गुरुवार को प्रभारी मंत्री मोहसिन रजा के साथ कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्रनाथ पाण्डेय, राज्य मंत्री सुरेश पासी, विधायक दल बहादुर, मयंकेश्वर शरण सिंह ने स्वागत किया। सम्राट मैदान में इस दौरान आईजी अयोध्या के साथ तमाम फोर्स मौजूद थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लाइव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग भी देखी।

मेरा बूथ सबसे मजबूत महा संवाद कार्यक्रम के तहत आज गौरीगंज के गुरुकुल ज्ञान एकेडमी पर आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय, प्रदेश सह प्रभारी सुनील ओझा व प्रभारी मंत्री मोहसिन रजा भी हिस्सा लिया। महा संवाद कार्यक्रम जिला मुख्यालय के साथ सभी 17 मंडलों पर आयोजित हुआ। पीएम मोदी देश में 15 हजार स्थानों पर पूरे देश में मेरा बूथ सबसे मजबूत महासंवाद कार्यक्रम के तहत वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बात की।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]एडीजी ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण[/penci_blockquote]
एडीजी पुलिस राजीव कृष्ण व पीएसी कमांडेट दस बाटालिएन राजेश कृष्ण ने कार्यक्रम स्थल के साथ ही रैली स्थल कौहार के सम्राट मैदान में चल रही तैयारियों को देखा। पुलिस कप्तान राजेश कुमार से पीएम व सीएम की सुरक्षा को लेकर की जा रही प्लानिंग को जाना। साथ ही उन्होंने सुरक्षा में किसी भी प्रकार की कमी न रहने पाए की हिदायत दी। इस मौके पर एएसपी दयाराम सहित पुलिस के तमाम अधिकारी मौजूद रहे। पीएम के कार्यक्रम को लेकर कौहार के मैदान में पांच हेलीपैड का निर्माण युद्धस्तर से जारी है। पीएम मोदी के लिए सम्राट मैदान में आठ फुट ऊंचा मंच तैयार हो रहा है।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”हिंदी की खबरें” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”post_tag” orderby=”random”]

Related posts

मिर्ज़ापुर-क्रेन की चपेट में आने से साइकिल सवार की मौत

kumar Rahul
7 years ago

कड़ी सुरक्षा के बीच कानपुर में रिलीज़ हुई फिल्म ‘पद्मावत’

Kamal Tiwari
7 years ago

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने से पहले ‘राममय’ हुई अयोध्या,पीले रंग से सजे घरों और मंदिरों के भवन।

Desk Reporter
5 years ago
Exit mobile version