लखनऊ – बख्शी का तालाब तहसील में लेखपाल व पुलिस में हुई झड़प नौबत मारपीट की आ गई, दबंग लेखपाल आचार संहिता की धज्जियां उड़ता हुआ तहसील परिसर में दिखा, दरोगा के मना करने पर पुलिस को देख लेने की दी धमकी, मामला बक्शी का तालाब तहसील का है.
लखनऊ – लेखपाल व पुलिस में हुई झड़प
