- उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में झाड़ियों में मिला एक नवजात शिशु.
- जिले के विश्वनाथगंज के सहेरुआ ग्राम सभा के निकट श्री साई नाथ इंटर कॉलेज के बगल सरपत की झाड में मिला नवजात.
- सहेरुआ गांव के ग्रामीणो को बच्ची रोने की आवाज सरपत के झाड मे सुनाई पड़ी.
- जिसके बाद नवजात को देखने के लिए वहां ग्रामीण इकठ्ठा हो गये.
- गांव की एक महिला ने बच्ची को अपनी गोद में उठाया और रोते हुई बच्ची को गाय का दूध पिलाया।
- वहीं ग्रामीणों ने 100 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी.
- सूचना के बाद हेड कांस्टेबल कन्हैया लाल सहित शनि देव, चौकी के सिपाही अनिल शुक्ला और वीरेंद्र सिंह आदि मौके पर पहुंचे.
- बच्ची को 108 डायल एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया.
- बच्ची के साथ गाँव की एक महिला भी जिला अस्पताल पहुंची हैं.
- वहीं चौकी के कांस्टेबल वीरेंद्र सिंह ने नवजात शिशु के उपचार के लिए महिला को अपने पास से आर्थिक मदद के लिये 500 रुपये दिये है.
प्रतापगढ़: झाड़ियों में मिले नवजात शिशु को अस्पताल लेकर पहुंची महिला

woman found newborn in bushes reached hospital for treatment