- उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में लहरपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम नवीनगर में आज तहसील दिवस के मौके पर महिला की शिकायत पर अपर जिला अधिकारी ने देखी पूर्व एसडीएम श्रति भानु वर्मा की काली करतूत.
- सीतापुर के अपर जिला अधिकारी विनय पाठक की मौजूदगी में नवीनगर निवासी पुष्पा देवी ने की शिकायत.
- गलत गाटा संख्या पर जिसपर होनी चाहिए थी रोक, वहां मकान निर्माण होने पर की महिला ने शिकायत.
- जिस पर अपर जिलाधिकारी ने दिए निर्देश.
- गलत गाटा संख्या पर आवास बनाने पर तत्काल लगाई रोक.
- महिला ने बताया कि गाटा संख्या 1406 जो कि आवागमन के लिए एक रोड है उस पर पूर्व उपजिलाधिकारी ने निवासी जितेंद्र कुमार पुत्र जगदंबा प्रसाद को गलत आदेश दिए थे.
- जिसके चलते जितेंद्र कुमार ने कर लिया जमीन पर कब्ज़ा और दूसरे की जमीन पर करवाने लगा अवैध निर्माण.
- तहसील दिवस की शिकायत पर एसडीएम लहरपुर सुरेश कुमार ने तत्काल प्रभाव से कार्य बंद करवा दिया.
- वहीं मामले को दबाने का भी किया प्रयास.
सीतापुर: महिला की शिकायत पर पूर्व एसडीएम की गलतियाँ हुईं उजागर

woman complaint revealed former SDM blunder mistakes