श्रावस्ती में दबंगो ने एक अध्यापक की पिटाई कर दी, वजह यह बताई है कि अध्यापक बच्चों को डाटता था जिससे चलते दबंगो ने अध्यापक को पीटा है, बताया यह भी जा रहा कि दबंगो के साथ वहा का ग्राम प्रधान मिला हुआ है जिससे पुलिस भी आरोपियो पर कार्यवाही करने से पीछे हट रही है, इस सब के चलते बच्चों की पढाई भी नही हो पा रही है.
श्रावस्ती: दबंगो ने की अध्यापक की पिटाई

breaking-news