Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

पीलीभीत: ग्रामीणों के लिए मुसीबत बना दबंग का तालाब पर अवैध कब्ज़ा

villagers Troubled on pond illegal possession by goon

villagers Troubled on pond illegal possession by goon

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले केपुरनपूर तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम रायपुर बिचपूरी मे कुछ लोगों ने ग्राम सभा के तालाब पर अवैध कब्ज़ा कर रखा हैं.  जिले के ग्राम रायपुर बिचपुरी में गांव के रकवा गाटा सं. 120 मे नक्से में 0.160 का तालाब है और 140 पेड़ भी है.

जानवरों का अस्तित्व खतरें में:

इस तालाब पर मंसूर ने अवैध कब्ज़ा कर रखा है. इस मामले में ग्राम प्रधान ने बताया कि तालाब के पास मंसूर की ज़मीन है इसीलिए उस ने अपनी ज़मीन के साथ तालाब को पाटना शुरू कर दिया.

वहीं दूसरी तरफ अकील नाम के ग्रामीण ने बताया कि अगर कोई कुछ कहता भी है तो मंसूर बात नहीं सुनता है. इतने बड़े तालाब को पाट पाट कर बहुत ही छोटा तालाब बचा है.

इसके साथ ही बचे हुए बाकी तालाब की ज़मीन पर लिपसीट के पेड़ लगा रखे है.

विरोध करने पर दबंग देता है धमकी:

अन्य ग्रामीणों ने मांग करते हुए कहा कि इन पेड़ो को कटवाया जाए ताकि तालाब से अवैध कब्ज़ा हट सके। लेकिन कोई विरोध करता है तो मंसूर उसे डरा धमका देता है.

ऐसा रहा तो इस इलाके के जानवर पानी पीने कहाँ जायेंगे. वैसे भी अब बहुत कम ही जानवर मिलते हैं. इस तरह तो सारे जानवर ख़त्म हो जायेंगे.

जब किसान खेतों पर काम करने के लिए अपने जानवर ले जाता है, उन्हें भी पानी उसी तालाब में पिलाया जाता है. तालाब का ना रहना एक तरह से उस इलाके के किसानों को नुकसान पहुँचाना है, इसीलिए लोगो ने एक बार फिर आवाज़ उठाई है. जिससे जानवर जीवित रहें.

इसी के चलते ग्रामीणों ने लेखपाल को भी बुलवाया. जिसके बात इस मामले की जांच भी हुई. जिसमें साफ़ हो गया कि उस जगह पर ज़मीन नहीं तालाब ही है. लेकिन बावजूद इसके अब तक कोई कार्रवाई न हो सकी है.

Related posts

पत्नी से विवाद के बाद युवक ने खाया जहरीला पदार्थ, इलाज को लाते समय हुई मौत, टड़ियाँवा थाना क्षेत्र के गौराडांडा की घटना, शराब के नशे में हुआ था विवाद, पुलिस ने शव को कब्जे में लिया।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

घर में घुसे बदमाशों ने की दम्पत्ति की हत्या। लूट के दौरान दम्पत्ति के जागने पर की हत्या। देर रात लूटपाट के बाद हुयी वृद्ध दम्पत्ति की हत्या। सफाई कर्मी के पहुंचने पर हुई हत्या की जानकारी। घर में अकेले रहते थे वृद्ध दम्पत्ति। मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी। छिबरामऊ कोतवाली के बिरतिया मोहल्ले में हुई वारदात।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

बाराबंकी: जिले को सिर्फ कागजों पर ओडीएफ बनाने में जुटे अधिकारी

Shashank
7 years ago
Exit mobile version