उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले की यातायात पुलिस की एक अनोखी पहल के बाद यूपी के कई जिलों की पुलिस ने सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रविवार को करवा चौथ 2017 पर महिलाओं को अपने पतियों को सुरक्षा के लिए आगे आने की अपील की है। (distributed helmets)
करवाचौथ 2017: पुलिस की अनोखी पहल, पतियों को हेलमेट पहनाने की अपील
- साथ ही पुलिस ने पतियों को हेलमेट भी बांटें।
- बता दें कि अभी पिछले दिनों मुरादाबाद की पुलिस ने शहर भर में पोस्टर लगवाये।
- इन पोस्टरों में महिलाएं एक हाथ में छलनी से करवा चौथ के चांद को निहार रही हैं।
- जबकि दूसरे हाथ में पूजा के थाल में हेलमेट रखा है।
वीडियो: अश्वनी सिंह ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, एक घंटे में लगाईं 2760 पुश-अप
- इन पोस्टरों में महिलाओं से अपील की गई कि महिलाएं न केवल अपने पति की दीर्घायु के लिए व्रत रखें बल्कि उनकी लंबी उम्र और सुरक्षित सफर के लिए उन्हें ‘हेलमेट’ पहनाएं।
- हेलमेट गिफ्ट करके पतियों को तोहफा दें।
- यूपी पुलिस की इस पहल का पोस्टर भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।
- इसी को ध्यान में रखते हुए लखनऊ में सहारागंज के पास एसएसपी दीपक कुमार ने नेतृत्व में पुलिस ने हेलमेट बांटे।
यूपी STF ने 25 हजार रूपये के इनामी कुख्यात बदमाश संजय उर्फ पकौड़ी को किया गिरफ्तार
कई जिलों में बांटे गए हेलमेट
- यूपी पुलिस नेसुरक्षा को ध्यान में रखते हुए खास पहल शुरू की। इसके तहर लखनऊ के हजरतगंज स्थित सहारागंज के पास हेलमेट बांटे गए।
- गोरखपुर में भी पुलिस ने बिना हेलमेट पहने दंपत्तियों को रोककर जागरूक करते हुए हेलमेट देकर व पति की महत्वता को समझया। (distributed helmets)
- इसके अलावा कानपुर, हरदोई, देवरिया, सीतापुर, लखीमपुर, शाहजहांपुर सहित कई जिलों में हेलमेट बांटे गए।
- पुलिस ने इस कार्यक्रम के दौरान सड़क सुरक्षा के नियम भी बताये।
लखनऊ में भी मनाई गई भारतीय वायुसेना के स्थापना की 85वीं वर्षगांठ
महिलाएं पति की दीर्घायु के लिए रखती हैं निर्जला व्रत
- इस बार करवाचौथ का त्यौहार रविवार 8 अक्टूबर 2017 को है।
- सरगी खाने के बाद, महिलाएं तब तक बिना और पानी के रहती हैं जब वह रात को चांद नहीं देख लेती। (distributed helmets)
- इस दिन भगवान शिव, देवी पार्वती और कार्तिक की पूजा की जाती है।
- शाम के समय पूजा कर भगवान को भोग लगाया जाता है और अपने पति की लम्बी आयु की कामना की जाती है।
वीडियो: लखनऊ में पुलिस बूथ के भीतर मानसिक विक्षिप्त महिला से बलात्कार
- चांद निकलने के बाद महिलाएं चांद के सामने छलनी से अपने पति का चेहरा देखती हैं और चांद को जल अर्पित करती हैं।
- इसके बाद पुरूष पानी पिलाकर अपनी पत्नियों का उपवास पूरा करवाते हैं।
- करवा चौथ के दिन महिलाएं निर्जला व्रत रहकर अपने पति की दीर्घायु एवं अखंड सौभाग्य की प्राप्ति के लिए कामना करती हैं।
वीडियो: हापुड़ में सड़क हादसा, दो की मौत आधा दर्जन से अधिक घायल
ये है करवा चौथ का समय
- करवा चौथ के दिन शाम 4:58 बजे पर तृतीया समाप्त हो रही है।
- शाम 4:59 बजे से चतुर्थी तिथि का शुभारंभ होगा।
- करवा चौथ पर चंद्रमा रात 8:13 बजे पर निकलेगा।
- 9 अक्तूबर दिन सोमवार को चतुर्थी तिथि दोपहर में 2:17 बजे पर समाप्त हो रही है।
- इसलिए करवा चौथ का व्रत 8 अक्तूबर को ही होगा। (distributed helmets)
- शास्त्रों में यह व्रत कार्तिक मास के कृष्णपक्ष की चंद्रोदय व्यापिनी चतुर्थी के दिन करने का विधान है।
यूपी के 52 जिले और 8 शहरी क्षेत्रों में मिशन इंद्रधनुष की शुरुआत
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.