कहा जाता है कि प्यार में प्रेमी हद से गुजर जाते हैं। यह किस्से और प्रेमियों द्वारा अंजाम दी जाने वाली कई घटनाएं आप ने सुनी और देखी भी होंगी। इसकी बानगी राजधानी के नाका थानाक्षेत्र में भी देखने को मिली।
- यहां सीएम के गढ़ गोरखपुर से भाग कर आये दो प्रेमियों ने एक निजी होटल में अपने हाथ और पैर की नसें काट कर खुद को लहूलुहान कर लिया।
- चीख सुनकर दौड़े होटल कर्मियों ने जब दोनों को खून से लथपथ देखा तो उनके होश उड़ गए।
- इसकी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया जहां दोनों का उपचार चल रहा है।
- पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।
गोरखपुर जिले के रहने वाले हैं दोनों प्रेमी
- पुलिस के मुताबिक, गोरखपुर जिले के राजघाट थाना क्षेत्र के तिरुकमान पुर मोहल्ला निवासी अरमान उर्फ गोलू का मोहल्ले की ही रहने वाली लक्ष्मी कुशवाहा से करीब तीन साल से प्रेम प्रसंग चल रहा है।
- दोनों आपस में शादी करना चाहते हैं लेकिन धर्म अलग होने के चलते दोनों के घरवाले इस बात से मंजूर नहीं हैं।
- घरवालों ने दोनों का मिलना जुलना भी बंद कर दिया और घर से निकलने पर पाबंदी लगा दी।
- इससे क्षुब्ध होकर मौका मिलते ही लक्ष्मी गोलू के साथ बुधवार को घर से लखनऊ चली आई।
साथ जी नहीं सकते तो मरना मंजूर
- प्यार में पागल दोनों प्रेमी चारबाग में नाका थाना क्षेत्र स्थित अमर प्रेम होटल के एक कमरे में रुके।
- यहां दोनों ने अपने हाथ और पैर की नसें काटकर आत्महत्या की कोशिश की।
- हालांकि हाथ पर चाकू चलाते समय दोनों की चीख निकली तो होटलकर्मी दौड़े।
- कमरे में दोनों को खून से लथपथ देख सभी के होश उड़ गए।
- सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को बलरामपुर अस्पताल में भरी कराया जहां दोनों का इलाज चल रहा है।
लड़की के पिता ने दर्ज कराया केस
- लड़की के घर से गायब होने की सूचना पर लक्ष्मी के पिता रामचंद्र कुशवाहा ने अरमान उर्फ गोलू के खिलाफ गोरखपुर के राजघाट थाने में बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का केस दर्ज कराया है।
- पुलिस ने युवक के परिवार के सदस्यों को भी हिरासत में लिया है।
- वहीं पुलिस ने गोलू को भी अपनी हिरासत में ले रखा है और दोनों के परिवार वालों को सूचना दी है।
- फिलहाल दोनों की स्थित खतरे से बाहर है, पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।
https://youtu.be/zzP1jTmLKgk
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Amar Prem Hotel
#balrampur hospital
#Boyfriend
#Gorakhpur
#knife
#lover Attempt Suicide in naka lucknow
#Lucknow Police
#naka me premiyon ne hath ki nas katin
#Suicide Attempt
#Trying to give life in love
#UP Police
#Vaish Kati
#Video
#अमर प्रेम होटल
#आत्महत्या का प्रयास
#गोरखपुर
#चाकू
#नस काटी
#प्यार में जान देने की कोशिश
#प्रेमी
#बलरामपुर अस्पताल
#यूपी पुलिस
#लखनऊ पुलिस
#वीडियो
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.