मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 41 वर्षीय रवि कुमार को अक्टूबर 2014 में ज्ञात हुआ की उन्हें उच्च श्रेणी का लिंफोमा कैंसर है जो बेहद आक्रामक, तेज़ी से बढ़ने वाला और अत्यंत पीड़ादायी होता है। उनके विवाह को 15 वर्ष हुए हैं और उनके और उनकी पत्नी को एक 10 वर्षीय पुत्र है।
https://www.youtube.com/watch?v=0RjrGNbi9xc
- स्नातकोत्तर योग्यता रखने वाले रवि, एक स्कूल में बहुत काम आय वाली शिक्षक की नौकरी करते थे।
- उनकी कुल आय 3200 रूपये प्रति माह थी।
- उनकी पत्नी उनकी पत्नी पिछले 10 वर्षों से रामपुर, उत्तर प्रदेश, में एक आंगनवाड़ी में अस्थायी रूप से कार्यरत थीं.
- परिवार के पालन-पोषण में रवि का साथ निभाती थीं।
- रवि कुमार के परिवार में उनके माता-पिता उनके साथ रहते हैं।
- रवि को अपने परिवार के भरण-पोषण के लिए हमेशा संघर्षरत रहना पड़ता था।
- अक्टूबर में जिस समय, रवि का कैंसर का उपचार शुरू हुआ.
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव
- उनकी नौकरी छूट गयी और पति की देखभाल करने के लिए उनकी पत्नी को भी अपनी नौकरी छोड़नी पड़ी।
- यदि वे अस्पताल में भर्ती नहीं होते थे तो रामपुर से राजीव गांधी कैंसर अस्पताल, नयी दिल्ली की दूर उन्हें बहुत बार तय करनी पड़ती थी।
- उपचार के खर्च के लिए संघर्षरत परिवार ने ज़रूरतों को पूरा करने हेतु ऋण लिया.
- जितना भी संभव हो सका अपना सब कुछ बेच दिया।
- इस तरह उन्होंने अब तक उपचार पर 15 लाख रूपये कर्च किये हैं जो की सब औरों की सहायता द्वारा थे।
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मदद के लिए आये आगे:
- शुरुआत में परिवार ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से रवि कुमार के उपचार के लिए सहायता करने को विनती की.
- बिना किसी विलम्ब के मुख्यमंत्री ने मरीज़ के लिए 4 लाख रुपयों के अनुदान की स्वीकृति दे दी।
- उनकी सहायता से परिवार ने अब तक रवि कुमार का उपचार जारी रखा हुआ है।
- परिवार का कहना है कि यदि मुख्यमंत्री ने उनकी सहायता ना की होती तो आज शायद रवि कुमार जीवित नहीं होते।
- परिवार ने और भी राजनीतिक पार्टियों से सहायता मांगी थी.
समाजवादी पार्टी ने किसानों की मदद की है- अखिलेश यादव
- जिसमें उन्हें उनके दुःसाध्य समय की बर्बादी, झूठे आश्वासन और झूठी उमीदों के सिवा कुछ नहीं मिला।
- माननीय मुख्यमंत्री के अलावा आजतक परिवार को किसी अन्य पार्टी द्वारा किसी भी प्रकार की सहायता नहीं मिली है।
- परिवार ने CM को धन्यवाद किया।
- जो किसी भी कठिन परिस्थिति में प्रदेश जनता की सहायता के लिए हमेशा खड़े रहते हैं।
- प्रदेश की बेहतरी के लिए कार्य कर रहे हैं।
- रवि कुमार का परिवार अखिलेश यादव से मिलने का इच्छुक है।
- जो उनको कठिन समय में सहायता के लिए आगे आये।
- परिवार बेहद खुश है की उन्हें एक ऐसे मुख्यमंत्री मिले हैं जो दिन-रात लोगों के लिए कार्य कर रहे हैं विशेषकर अनुसूचित जाति और जनजाति के लिए।
- किसी भी प्रकार के भेदभाव को ना देखते हुए मुख्यमंत्री ने उनकी हर संभव सहायता की।
- परिवार ने उदार और संवेदनशील मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को उनकी लम्बी आयु और खुशहाल जीवन के लिए शुभकामनायें दी हैं.
- जो कठिन परिस्थितियों से जूझ रहे परिवार में आई हुई खुशियों की वजह हैं।
- संवेदनशील मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी पूरी लगन और निष्ठा के साथ सराहनीय कार्य कर रहे हैं.
- और वास्तव में राज्य के संचालक के रूप में उनकी छवि जनता के बीच विश्वास को और दृढ कर रही है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Ashutosh Srivastava
Reporter at uttarpradesh.org, News Junkie,Encourager not a Critique Admirer of Nature.