उत्तर प्रदेश के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी यूपी की जिम्मेदारी को लेकर अपने काम में जुट गए हैं। फिलहाल उन्होंने इसकी शुरूआत कैबिनेट विस्तार की तैयारियों से की है। इसकी के चलते वह मंगलवार को दिल्ली में हैं और पीएम नरेंद्र मोदी सहित अन्य कई वरिष्ठ से मुलाकात करने पहुंचे है। इस समय आदित्यानाथ योगी की सुरक्षा भी चर्चा का एक बड़ा विषय है।
ऐसा होगी सीएम आदित्यनाथ का सुरक्षा घेरा
- यूपी में आदित्यनाथ योगी के सीएम बनने के बाद उनके आलोचकों की संख्या में भी इजाफा हुआ है।
- जिसका कहीं न कहीं असर मुख्यमंत्री की सुरक्षा पर भी दिखाई देने लगा है।
- फिलहाल मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा घेरे में रहेंगे।
- इस सुरक्षा घेरे में 8 एनएसजी कमांडोज तैनात रहेंगे।
- जो कि 8-8 घंटे की शिफ्ट में उनके साथ 24 घंटे साय की तरह रहेंगे।
यह भी पढ़ें – वीडियो: गोरखपुर के पुरोहित पहुंचे 5 कालिदास, पूजा-पाठ के बाद घर में प्रवेश करेंगे नए सीएम!
मुख्यमंत्री का घेरा बढ़ाया
- जानकारी के अनुसार सीएम आदित्यनाथ योगी का सुरक्षा घेरा बढ़ाया गया है।
- उनके सुरक्षा में करीब 50 की वृद्धि कर 400 सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे।
- इनमें से कुछ उनके साथ होगें, तो ज्यादातर उनके काफिलें के चारों तरफ।
यह भी पढ़ें – गृह-प्रवेश से पहले CM आदित्यनाथ योगी ने 5 केडी में कराये ‘नए काम’!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#adityanath z plus security
#chief minister yogi adityanath security
#up chief minister yogi adityanath security
#up chief minister yogi adityanath z plus security
#yogi adityanath security increased
#yogi adityanath z plus security
#z plus security
#आदित्यानाथ योगी
#मुख्यमंत्री आदित्यानाथ जेड प्लस योगी सुरक्षा
#मुख्यमंत्री आदित्यानाथ योगी
#सीएम आदित्यानाथ योगी